Instagram लेकर आ रहा है मजेदार फीचर, अब वॉयस मैसेज से दे सकेंगे स्टेरीज का जवाब- जानिए कैसे करेगा काम
Instagram New Feature: इससे पहले यूजर्स के पास स्टोरीज का रिप्लाई करने के लिए केवल इमोटिकंस या फिर लाइक का ही ऑप्शन था. लेकिन अब यूजर्स अपने फैंस और फ्रैंड्स का स्टोरीज पर रिप्लाई बोलकर कर सकेंगे.
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को अट्रैक्ट करने की कोई कसर नहीं छोड़ता है. आए दिन कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करती रहती है. ऐसे में कंपनी जल्द ही एक नया फीचर लाने वाली है. नए फीचर में यूजर्स को स्टोरीज में वॉयस नोट या फिर इमेज के जरिए स्टोरीज का रिप्लाई करने का मौका मिलेगा. ये काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है, जिसमें यूजर्स अपने फ्रैंड्स या फैंस का रिप्लाई स्टोरीज पर बोलकर कर सकेंगे.
फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है. इससे पहले यूजर्स के पास स्टोरीज का रिप्लाई करने के लिए केवल इमोटिकंस या फिर लाइक का ही ऑप्शन था. लेकिन अब यूजर्स अपने फैंस और फ्रैंड्स का स्टोरीज पर रिप्लाई बोलकर कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जल्द होगा रोलआउट
एक डेवलपर एलेसेंड्रो पलुजी (Alessandro Paluzzi) ने ट्वीट में इस फीचर से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि, 'इंस्टाग्राम वॉयस मैसेज के साथ स्टोरीज का जवाब देने की क्षमता पर काम कर रहा है.' ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही रोलआउट कर सकती है.
#Instagram is working on the ability to reply to Stories with voice messages 👀 pic.twitter.com/6fQNSxB04e
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) March 26, 2022
यूजर्स को मिलेगा बेस्ट पॉसिबल एक्सपीरियंस
बता दें इससे पहले कंपनी ने दो नए तरीके के फीचर्स फैवरेट्स और फॉलोविंग पेश किए थे. ये सेलेक्ट करने के लिए कि यूजर्स अपनी फीड में क्या देख सकते हैं. कंपनी चाहती है कि यूजर्स इंस्टाग्राम को बेस्ट पॉसिबल एक्सपीरियंस करें और उन्हें जल्दी से ये देखने के तरीके दें कि वो किस चीज में सबसे ज्यादा इंट्रस्ट रखते हैं.
फेवरेट यूजर्स को उनकी तरफ से सेलेक्ट किए गए लेटेस्ट जैसे की उनके सबसे खास फ्रैंड्स और फेवरेट क्रिएटर दिखाते हैं. इसके अलावा, इस फीचर के जरिए यूजर्स को फेवरेट्स में सेलेक्टेड अकाउंट्स की पोस्ट होम फीड में भी दिखाई देंगी.
01:37 PM IST