National Brother’s Day 2024: झगड़ते तो रोज हैं, आ सुबह-सुबह भाई को ये मैसेज भेजकर उस पर लुटाएं ढेर सारा प्यार
हर साल 24 मई को नेशनल ब्रद्रर्स डे मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत तो अमेरिका में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये तमाम देशों में सेलिब्रेट किया जाने लगा. आज इस मौके पर आप अपने भाई को यहां दिए जा रहे मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
National Brother's Day 2024 Wishes: भाई-भाई हों या भाई-बहन, इनके बीच जितना प्यार होता है, उतनी ही तकरार भी होती है. लेकिन मुश्किल समय आ जाए तो दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. आपकी भी नोंक-झोंक अपने भाई से चलती ही रहती होगी. लेकिन आज के दिन इस झगड़े को भूलकर अपने भाई को बताएं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं. वो इसलिए क्योंकि आज National Brother’s Day है.
हर साल 24 मई को नेशनल ब्रद्रर्स डे मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत तो अमेरिका में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये तमाम देशों में सेलिब्रेट किया जाने लगा. अब भारत में भी तमाम लोग इस दिन को भाई के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस दिन को भाई के लिए खास बनाना चाहते हैं तो सुबह-सुबह ही उसे ये मैसेज भेजकर अपना ढेर सारा प्यार उस पर लुटा दीजिए.
- माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं,
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं,
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है,
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं.
Happy Brother's Day 2024
TRENDING NOW
- जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
हैप्पी ब्रदर्स डे 2024
- भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं.
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं भाई
- खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है,
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात,
भाई हमेशा साथ होता है.
Happy Brother's Day
- तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा,
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा,
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना,
मेरे पार्टनर इन क्राइम...
मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई.
- भाई,एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार है,
जो एक पिता,मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज पूरी लगन से निभाता है.
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे भाई.
- दुनिया से एक ही आवाज़ आई,
हम दोनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई.
हैप्पी ब्रदर्स डे 2024
07:00 AM IST