Nvidia AI chip: Nvidia CEO ने किया बड़ा एलान, हर दो साल में नहीं बल्कि हर साल नई AI चिप बनाएगी कंपनी
एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग की ओर से ब्लैकवेल एआई प्लेटफॉर्म के बाद अब कंपनी हर दो साल के मुकाबले हर साल AI चिप बनाएगी. AI की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां कॉस्ट और एनर्जी के मामले में अफोर्डेबल बन पाएगी.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
Nvidia AI chip: AI से आज पूरी दुनिया प्रभावित है, जो इंसान के कामों को आसान बनाने में लगा है.इसी बीच इस क्षेत्र को और बढ़ावा देने का कदम लिया गया है. एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग की ओर से ब्लैकवेल एआई प्लेटफॉर्म के बाद अब कंपनी हर साल एक नई AI चिप डिजाइन करेगी. एनवीडिया की ओर से कहा गया है कि वह अब हर दो साल के मुकाबले हर साल Artificial Intelligence (AI) चिप बनाएगी.
क्यों उठाया गया ये कदम?
कंपनी द्वारा 28 अप्रैल को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों में 14 अरब डॉलर का प्रॉफिट रिकॉर्ड किया गया है. चिप कंपनी की ओर से तिमाही बेस पर 26 अरब डॉलर की इनकम रिकॉर्ड की गई है और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 18 परसेंट की बढ़त रिकॉर्ड की गई. इयरली बेस पर इसमें 262 परसेंट का उछाल देखने को मिला है. नतीजों के बाद हुआंग ने गुरुवार को एनालिस्ट कॉल में कहा कि नए इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कंपनियां और देश, एनवीडिया के साथ अपने ट्रिलियन डॉलर के डेटा सेंटर को नए तरीके से (AI फैक्ट्रियों) ट्रांसफर करने के लिए पार्टनरशिप कर रहे हैं.
TRENDING NOW
नए AI से क्या होंगे फायदे?
एआई की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां कॉस्ट और एनर्जी के मामले में अफोर्डेबल बन पाएगी. साथ ही इससे इनकम बढ़ाने के अवसर भी इंस्टीटूशन्स को मिलेंगे. कंपनी ने कहा, हम ग्रोथ की नई लहर के लिए तैयार हैं. ब्लैकवेल प्लेटफॉर्म पूरी तरह से तैयार हो चुका और जनरेटिव AI के लिए एक ट्रिलियन डॉलर क्राइटेरिया वाली एक मजबूत जड़ तैयार कर चुका है. इस दौरान कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया गया.
06:56 PM IST