₹65 तक जाएगा यह स्मॉल फाइनेंस बैंक, ब्रोकरेज ने रेटिंग भी अपग्रेड की
Bank Stocks to BUY: चौथी तिमाही में दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में खरीद की सलाह दी है. रेटिंग को भी अपग्रेड किया गया है.
Bank Stocks to BUY: पिछले हफ्ते उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया जो अच्छा था. FY24 में बैंक ने 1281 करोड़ रुपए का ऑल टाइम हाई नेट प्रॉफिट रिपोर्ट की. रिटर्न ऑन असेट्स 3.5% और रिटर्न ऑन इक्विटी 26.1% रहा. डिपॉजिट और लोन ग्रोथ भी हेल्द है. NPA में भी अच्छा सुधार आया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में इसका प्रदर्शन बेहतर होगा. ऐसे में इस स्टॉक में खरीद की सलाह है. यह शेयर 53 रुपए (Ujjivan Small Finance Bank Share) के स्तर पर है.
Ujjivan Small Finance Bank Share Target
एमके ग्लोबल ने Ujjivan Small Finance Bank के शेयर के लिए रेटिंग को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दी है. टारगेट प्राइस को 65 रुपए पर बरकरार रखा है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 22-23% ज्यादा है. 11 दिसंबर 2023 को इस स्टॉक ने 63 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक में हालिया जो करेक्शन आया है वह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका है.
लोन ग्रोथ हेल्दी, इंटरेस्ट मार्जिन्स भी हाई
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि Ujjivan Small Finance Bank का लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 25% का है. मार्जिन्स काफी अच्छे हैं. चौथी तिमाही में बैक का रिटर्न ऑन असेट्स 3.3% और FY24 में 3.5% रहा. असेट क्वॉलिटी भी नॉर्मल हो रही है. मैनेजमेंट का मानना है कि आगे क्रेडिट ग्रोथ 20-25% के बीच रहेगा. इसके अलावा लोन बुक को डायवर्सिफाई भी किया जा रहा है. FY25 में इसका NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9% रहने की उम्मीद है. मैनेजमेंट में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. कुल मिलाकर आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
Q4 में पेश किया दमदार रिजल्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q4 में Ujjivan Small Finance Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 27% ग्रोथ के साथ 934 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9.4% रहा. प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26% ग्रोथ के साथ 519 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 7% उछाल के साथ 330 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट ग्रोथ 23% रहा. सालाना आधार पर 24% ग्रोथ के साथ ग्रॉस लोन बुक 29780 करोड़ रुपए रहा. नेट एनपीए 0.3% और ग्रॉस एनपीए 2.1% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:59 PM IST