महिला लोको पायलटों ने रेलवे बोर्ड से लगाई गुहार, गर्भवती महिला कर्मचारियों को मिले ये अधिकार
Female Loco Pilots Demand Railway Board: गर्भपात का सामना कर चुकी महिला लोको पायलटों के एक ग्रुप ने रेलवे बोर्ड से मांग की है कि गर्भवती महिला लोको पायलटों को मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम, 2017 का लाभ मिलना चाहिए.
Female Loco Pilots Demand Railway Board: ड्यूटी के दौरान गर्भपात का सामना करने वाली महिला लोको पायलटों के एक ग्रुप ने रेलवे बोर्ड से कहा कि फ्रंटलाइन गर्भवती महिला कर्मचारियों को हल्के या ऑफिस काम में ट्रांसफर किया जाए. इन महिला लोको पायलटों ने रेलवे बोर्ड को लेटर लिखकर कहा कि गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम, 2017 का लाभ मिलना चाहिए. ये अधिनियम नियोक्ता को किसी गर्भवती महिला को कठिन प्रकृति के काम में शामिल करने से रोकता है, क्योंकि इससे उसकी गर्भावस्था में बाधा आ सकती है.
गर्भवती महिला लोको पायलटों को मिले ये अधिकार
एक महिला लोको पायलट ने कहा कि रेलवे अधिनियम में लोको पायलट के काम को कठिन प्रकृति के रूप में अधिसूचित किया गया है और मातृत्व लाभ अधिनियम (Maternity Benefit Act) की धारा 4 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महिला कर्मचारियों को कठिन प्रकृति के काम करने के लिए नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, अपनी कठोर कामकाजी परिस्थितियों के कारण कई बार गर्भपात का सामना करना पड़ा है.
क्यों मुश्किल है महिला लोको पायलट का काम
महिला ट्रेन ड्राइवरों का कहना है कि इंजन कैब में प्रवेश करना अपने आप में एक कठिन काम है क्योंकि कैब सीढ़ी के हैंडल की ऊंचाई जमीनी स्तर से लगभग छह फीट है.
TRENDING NOW
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर बाहर आना और इंजन कैब में चढ़ना आसान है, लेकिन रेलवे यार्ड या स्टेशन के बाहर के इलाकों में जमीन से ऊंचाई के कारण यह बेहद मुश्किल है. हमें कैब सीढ़ी के हैंडल को कसकर पकड़ना होगा और सीढ़ी की पहली सीढ़ी तक पहुंचने के लिए, अपना सारा वजन दोनों हाथों पर लेते हुए खुद को ऊपर खींचना होगा. इस तरह का काम किसी गर्भवती महिला को नहीं करना चाहिए.
रात के अंधेरे में करना पड़ता है ये काम
एक दूसरी कर्मचारी ने बताया कि महिलाओं को लोको पायलट या सहायक लोको पायलट (ALP) के रूप में कई अन्य तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है. अलार्म चेन पुलिंग (ACP) के मामले में, जो सहायक लोको पायलट के रूप में काम करते हैं, उन्हें इसे ठीक करने के लिए संबंधित कोच के पास जाना पड़ता है. ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिनमें महिला सहायक लोको पायलच कोच की ओर दौड़ते समय अपना संतुलन खो बैठीं और अंधेरे में जमीन पर गिर गईं और खुद को घायल कर लिया.
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई मवेशी इंजन से टकरा जाता है और उसमें फंस जाता है, तो ALP का काम है कि वह इंजन कैब से बाहर आए और फंसे हुए मवेशी या उसके शरीर के अंगों को बाहर निकाले. यह शारीरिक रूप से थका देने वाला और भावनात्मक रूप से थका देने वाला होता है.
कुछ महिला लोको पायलट, जिन्होंने बच्चों को जन्म दिया है, का कहना है कि वे गर्भावस्था की प्रारंभिक अवधि के दौरान बिना वेतन छुट्टी पर चली गईं क्योंकि कानून के अनुसार उन्हें अपेक्षित प्रसव तिथि से केवल आठ सप्ताह पहले मातृत्व अवकाश मिलता है.
महिला लोको पायलट ने की ये मांग
हाल ही में एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला ट्रेन ड्राइवर ने कहा, "हम अपने वरिष्ठों से हमें हल्की नौकरियों पर रखने का अनुरोध करते हैं, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि ऐसी कोई नीति नहीं हैय"
रेलवे ट्रेड यूनियनों और लोको पायलटों के निकायों ने भी महिला लोको पायलटों का समर्थन किया है और रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर ऐसी महिलाओं के लिए प्रसव से पहले और बाद में एक निश्चित अवधि के लिए स्थिर नौकरियों की मांग की है, जैसा कि अधिनियम में उल्लिखित है.
10:08 PM IST