साइबर बुलिंग पर लगेगी रोक, Instagram लाया नए फीचर्स, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने हालही में अपने यूजर्स के काफी नए फीचर्र और अपडेट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) को कम करने के लिए फीचर्स को डिज़ाइन किया है.
कंपनी ने साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) को कम करने के लिए फीचर्स को डिज़ाइन किया है.
कंपनी ने साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) को कम करने के लिए फीचर्स को डिज़ाइन किया है.
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने हालही में अपने यूजर्स के काफी नए फीचर्र और अपडेट लॉन्च किए हैं. कंपनी ने साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) को कम करने के लिए फीचर्स को डिज़ाइन किया है. इन फीचर्स के जरिए अब यूजर अपने पोस्ट से अनचाहे कमेंट्स को डिलीट कर सकेगा, कंमेट्स को रिस्ट्रिक्ट कर सकेंगे, साथ ही टैग करने की परमिशन देना या न देना जैसे फीचर भी यूज करेगें.
कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट (Community Standards Enforcement) की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने प्लेटफार्म को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है. आजकल सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने के साथ-साथ साइबर बुलिंग करने का भी नया ट्रेंड चल गया है. जिसके चलते यूजर्स अपने मन चाहे पोस्ट भी नहीं कर पाते हैं. इसी समस्या का हल निकालने के लिए सभी कंपनीयां अपने फीचर्स में बदलाव कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर पहले यूजर एक-एक कर कमेंट डिलीट करने पाते थे. लेकिन, नए फीचर से यूजर्स एक साथ कई कमेंट डिलीट कर सकेंगे. अभी ये फीचर iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है. जल्द ही एंड्रॉयड वर्जन पर भी फीचर जारी किया जाएगा. एक साथ ज्यादा कमेंट डिलीट करने के लिए यूजर्स को राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट पर टैप कर 'Manage Comments' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. यूजर्स डिलीट करने के लिए एक बार में 25 कमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एंटी बुलिंग के लिए कंपनी ने एक और फीचर जारी किया है. इससे यूजर खुद तय कर सकेंगे कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर कौन से यूजर उन्हें टैग और मेंशन कर सके. इसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे 'Everyone', 'Only People You Follow' और 'No One' यूजर इसमें से किसी एक को चुन सकता है.
अब यूजर्स चुनिंदा अकाउंट्स से कमेंट को रिस्ट्रिक्ट कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए यूजर्स को फोटो के कमेंट सेक्शन में जाकर राइट कॉर्नर पर बनी तीन डॉट्स को टैप करना होगा.इसके बाद Manage Comments में 'More Option' का ऑप्शन दिखेगा. यहां यूजर्स उन अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिनके कमेंट्स वो अपनी पोस्ट पर नहीं चाहते. एंड्रायड वर्जन के लिए यह फीचर जारी हो चुका है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
साथ ही यूजर अब अपने मनचाहे कमेंट्स को PIN भी कर सकेंगे. एक बार जब यह फीचर रिलीज हो जाता है, तो यह यूजर को "अपने अकाउंट के लिए टोन सेट करने और अपने कम्युनिटी के साथ इंगेज करने का एक तरीका देगा, जिसमें यूजर एक चुनिंदा संख्या में टॉप पर कमेंट पिन कर सकेंगे.
02:12 PM IST