क्या यह Mobile की Battery बदलने का है समय? ऐसे चेक कीजिए Android Smartphone की Battery Health
Mobile tips & tricks: फोन (phone) को गलत तरह से या अन्य केबल (cable) से चार्ज (charge) करना, फोन की बैटरी परफॉरमेंस(battery performance) पर असर डालता है. फोन की बैटरी हेल्थ (battery health) आपको बताती है कि अब आपको बैटरी बदल लेना चाहिए.
iPhone अपने यूजर्स को कई सुविधाएं देता है, इन्हीं में से एक अपने डिवाइस की बैटरी हेल्थ (battery health) चेक करना. डिवाइस की बैटरी हेल्थ चेक से आपको ये पता लग जाता है कि कब आपको अपने फोन में बैटरी चेंज करने की जरूरत है. लेकिन कई android फोन में इस तरह के फीचर्स नहीं आते हैं. Android फोन में हम कई तरह के थर्ड पार्टी ऐप (third party apps) और गेम्स डाउनलोड करते हैं जिससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है. यही नहीं कई बार गलत केबल से फोन चार्ज करना या लंबे समय तक फोन चार्ज पर लगा छोड़ देना, इन कारणों से फोन की बैटरी हेल्थ गिरने लग जाती है. अब चूंकि नए फोन में अटैच्ड बैटरी आती है, जिन्हें निकाला नहीं जा सकता तो ऐसे में आप न तो बैटरी हेल्थ पता कर पाते हैं न ही उसे आसानी से चेंज कर पाते हैं. लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप Android फोन में भी बैटरी क्वालिटी पता कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
कुछ फोन में मिलता है फीचर
हालांकि कुछ android फोन में आपको ये फीचर देखने के लिए भी मिल जाता है. अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके फोन में यह फीचर है या नहीं तो आप settings में जाकर बैटरी एंड डिवाइस केयर ऑप्शन ढूंढें. अगर यह ऑप्शन है तो देखें इसमें डायग्नोस्टिक Diagnostics नाम का ऑप्शन मौजूद है या नहीं. यही फीचर आपके फोन की बैटरी हेल्थ आपको बता सकता है.
सीक्रेट कोड भी आ सकता है काम
आप अपने फोन में बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए सीक्रेट कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में ussd की सुविधा के तहत *#*#4636#*#* डायल करना है और बैटरी से जुड़ी जानकारी सिलेक्ट करना है. हालांकि यह फीचर कुछ एंड्रॉयड फोन में यहां आपको बैटरी डेटा देखने नहीं मिलता, लेकिन फोन से जुड़ी जानकारी मिल जाती है.
06:37 PM IST