कमाई का मौका छूट न जाए- खाते में पैसा रखें तैयार! आने वाला है इस कंपनी का IPO, SEBI से मिली मंजूरी
Upcoming IPO: सेबी ने इस कंपनी को इनीशिएल पब्लिक ऑफरिंग के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कुछ समय पहले सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दर्ज किए थे और अब सेबी की ओर से कंपनी के आईपीओ को मंजूरी मिल गई है.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी बहुत जल्द लिस्ट होने वाली है. सैनस्टार लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि सेबी ने इस कंपनी को इनीशिएल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कुछ समय पहले SEBI के पास आईपीओ दस्तावेज दर्ज किए थे और अब SEBI की ओर से कंपनी के IPO को मंजूरी मिल गई है. बाजार नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईपीओ के साथ-साथ कंपनी OFS यानी कि ऑफर फॉर सेल भी लाएगी.
क्या काम करती है कंपनी?
कंपनी मक्का स्टार्च, तरल ग्लूकोज़ आदि जैसे पोषक उत्पाद बनाती है. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम में चार करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह द्वारा 80 लाख शेयरों तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी.
कितना होगा IPO साइज़?
बाजार सूत्रों के मुताबिक, IPO का आकार 425-500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. अहमदाबाद स्थित सैनस्टार लिमिटेड ने इस वर्ष जनवरी में सेबी के समक्ष IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे. अब बहुत जल्द ये कंपनी मार्केट में लिस्ट हो जाएगी और कंपनी के शेयर में कोई भी पैसा लगा पाएगा.
बाजार में IPO की बहार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार में इन दिनों IPO मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. लगातार एक के बाद एक कई कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू जारी कर रही हैं. 6 मई को हेल्थकेयर सेक्टर में डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी Indegene ने IPO खुला है. ये 8 मई को बंद होगा. कंपनी 1842 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके लिए कंपनी ने 430-452 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश है.
06:03 PM IST