18 मई शनिवार को लाइव ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे बाजार, डिजास्टर रिकवरी साइट की होगी टेस्टिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि 18 मई यानी शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा. इस दिन डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि 18 मई यानी शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा. इस दिन डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी. NSE की तरफ से यह टेस्टिंग इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स में की जाएगी. इस दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच-ओवर किया जाएगा.
18 मई को होगी टेस्टिंग
NSE की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि 18 मई यानी शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी. ऐसा किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए किया जा रहा है. इस ट्रेडिंग सेशन के दौरान प्राइमरी साइट से डिजास्टर साइट पर स्विच ओवर किया जाएगा. डिजास्टर साइड सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
2 सेशन में होगा कारोबार
NSE की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, 2 सेशन में लाइव ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा. पहला सेशन 45 मिनट का होगा जो सुबह 9.15 बजे शुरू होकर 10 बजे बंद हो जाएगा. दूसरा सेशन सुबह के 11.45 बजे शुरू होगा और 12.40 में खत्म होगा. स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान सभी सिक्योरिटीज के लिए प्राइस बैंड 5% होगा.
05:47 PM IST