Lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला डुअल स्क्रीन Yoga Book 9i लैपटॉप, यहां देखें कीमत से लेकर खास फीचर्स
Lenovo Yoga Book 9i Laptop: Lenovo ने भारत में अपना नया लैपटॉप Yoga Book 9i लॉन्च कर दिया है. ये फुल साइज डुअल स्क्रीन वाला पहला लैपटॉप है.
Lenovo Yoga Book 9i Laptop: Lenovo ने अपना नया लैपटॉप Yoga Book 9i लॉन्च कर दिया है, जो कि पहली बार फुल साइड डुअल OLED स्क्रीन के साथ आता है. Lenovo ने बताया कि इस लैपटॉप में लोगों को 13 जेनेरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर (Intel@Core i7-1335U)मिलता है, जिसमें 2 13.3 इंच के 2.8K OLED स्क्रीन हैं.
Lenovo Yoga Book 9i के खास फीचर्स
Lenovo Yoga Book 9i Laptop के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 13.3 इंच के दो टच स्क्रीन मिलते हैं, जो कि 8k OLED 400 nits डिस्प्ले हैं. इसमें 16 GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा और 80 whr की बैटरी मिलती है. Lenovo के इस लाइट वेट लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.34 किग्रा है. इसके साथ ही आपको इसमें Lenovo Digital Pen भी मिलता है.
Lenovo Yoga Book 9i Price
Lenovo के इस नए लैपटॉप Yoga Book 9i की एंड कस्टमर कीमत 2,24,990 रुपये है. इसकी प्री-बुकिंग Lenovo.com से की जा सकती है. कस्टमर्स के लिए ये 5 अगस्त 2023 तक स्टोर्स में उपलब्ध हो जाएगा.
प्री बुकिंग में मिलेंगे ये ऑफर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lenovo ने बताया कि कस्टमर्स को प्री बुकिंग में काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिलने वाले हैं. इसमें उन्हें 3 साल की वारंटी, 3 साल का प्रीमियम केयर और साल का एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:52 PM IST