Lenovo Innovate 24: क्रिएटर्स और गेमर्स की हो गई मौज! इशारों-इशारों में ऐसे काम करती है लैपटॉप की ये नई रेंज
Lenovo Innovate 2024: ये PC's सिर्फ आपको आपके पर्सनल-ऑफिशियल काम ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट, गेमिंग और क्रिएटिविटी का भी भरपूर आनंद देंगे. जानिए क्या है खास
Lenovo Innovate 2024: Thailand, Bangkok में Lenovo Innovate 2024 में कंपनी ने नए AI PC's और Laptops की नई लाइनअप शोकेस की. कंपनी अपना सारा फोकस धीरे-धीरे Artificial Intelligence पर लगा रही है. ये PC's सिर्फ आपको आपके पर्सनल-ऑफिशियल काम ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट, गेमिंग और क्रिएटिविटी का भी भरपूर आनंद देंगे. इन प्रोडक्ट्स में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में किया गया है, जिसमें से एक है Wave of Innovation.
Lenovo Innovate 2024 में शोकेस हुए नए PCs और Laptops
Lenovo ने इवेंट के दौरान कहा- AI is transforming how we work and live everyday. यानी कंपनी का सीधा फोकस AI पर है. इन PC's और Laptop's में विंडोज और प्रोसेसर को जोड़ने में साथ दिया Microsoft और Intel ने. इन सभी PC's और Laptop's में Intel का AI Powered Ultra Core प्रोसेसर है. इनमें Image Processing Unit, 4x Thunderbolt 4, Intel Wi-Fi 6/6E जैसे फीचर्स और प्रोसेसर्स हैं.
डुअल लैंडस्केप और डुअल पोट्रेट मोड में कर सकते हैं सेट
इवेंट में सबसे ज्यादा Eye Catcy रहा Lenovo Yoga Book 9i 2 in1 Laptop. इस लैपटॉप में 2 स्क्रीन हैं. आप इसके Detachable कीबोर्ड या कवर को पेयर कर सकते हैं. साथ ही Yoga Book 9i को आप ट्रेडिशनल क्लैमशेल फॉर्म में ही नहीं...डुअल लैंडस्केप और डुअल पोट्रेट मोड में भी कर सकते हैं. इसमें Intel का 14th-generation Core i7 U-class CPU, Intel Iris Xe integrated graphics और 32GB तक की मेमोरी है, खास बात ये कि आप इसे 1TB स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं. इसमें खास Rotating Bowers और Wilkins sound bar दिए गए हैं.
Lenovo Yoga Pro 9i और Yoga 9i
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Yoga Book 9i के साथ-साथ Lenovo ने AI से लैस कई सारे लैपटॉप्स अनवील किए हैं, जिनमें आप काफी अच्छी क्रिएटिविटी कर सकते हैं. ये है 16-इंच का Yoga Pro 9i लैपटॉप, दिसमें नया Intel Core Ultra processor और Nvidia RTX 4070 mobile GPU है. वहीं 14-इंच के Yoga 9i में AI chip है, जो काफी दमदार परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कूलिंग इफिशिएंसी दता है. इन नोटबुक्स में Lenovo का Creator Zone सॉफ्टवेयर भी है, जिसमें AI की मदद से आप text prompts को images में कनवर्ट कर सकते हैं.
Lenovo Yoga Slim 7i, Yoga Pro 7 और Legion 9i में क्या है खास
Lenovo ने इन लैपटॉप्स के अलावा, 14-इंच के Yoga Slim 7i, Yoga Pro 7 जैसे सस्ते लैपटॉप भी अनवील किए हैं. वहीं गेमिंग सेगमेंट में कंपनी ने प्रीमियम नोटबुक उतारा है, जिसका नाम है Legion 9i.
Hypercooling टेक्नोलॉजी से है लैस
स्पीड और परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इनमें AI चिपसेट ही नहीं...बल्कि इनमें कंपनी का खुदका Legion Coldfront है, जो Hypercooling technology के साथ आता है. इसकी मदद से टेंपरेचर को कम करके रखता है, जिससे की फैंस ज्यादा आवाज न करने लगें.
Lenovo का AI पर है तगड़ा फोकस
भले ही Lenovo जैसी कंपनी के लिए AI कुछ नया नहीं है, लेकिन इन लैपटॉप्स में AI जोड़कर कंपनी जल्द ही अपना मार्केट स्ट्रॉन्ग करने वाली है. कंपनी का मोट्टो है कि यूजर्स AI टेक्नोलॉजी की मदद से अपने काम आसान, क्रिएटिव और फटाफट निपटा सकें. कंपनी अब तक अपने PCs, tablets, Smartphones और बाकि प्रोडक्ट्स से 80% तक का रेवेन्यू इक्ट्ठा कर चुकी है.
ऐसा है Microsoft CoPilot बटन
Lenovo के इन नए AI PCs में Microsoft की तरफ से दिया गया Dedicated Copilot बटन है, जिसका हमने हाल ही में एक वीडियो भी किया था. इसका डिस्क्रिप्शन में Link मेंशन है. कीबोर्ड में एक CoPilot के लोगो के आइकन के साथ बटन दिया गया है, जो Chatbot की तरह काम करेगा. उसे प्रेस करके आप AI मोड ऑन कर सकते हैं और PPT, क्रिएटिव, Prompts जैसे काम कर सकते हैं.
Highlights
Lenovo Innovate 2024 में शोकेस हुए नए PCs और Laptops
कंपनी ने इन नए PCs, Laptops में है Artificial Intelligence
एंटरटेनमेंट, गेमिंग और क्रिएटिविटी का ले सकते हैं आनंद
प्रोसेसर- Intel AI Powered Ultra Core
Image Processing Unit, 4x Thunderbolt 4, Intel Wi-Fi 6/6E
Lenovo Yoga Book 9i 2 in1 Laptop
डुअल लैंडस्केप और डुअल पोट्रेट मोड में सेट कर सकते हैं लैपटॉप
14th-generation Core i7 U-class CPU
Intel Iris Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, 32GB स्टोरेज
16-इंच का Yoga Pro 9i लैपटॉप हुआ शोकेस
Intel Core Ultra processor से है लैस
Nvidia RTX 4070 mobile GPU का है सपोर्ट
14-इंच के Yoga 9i में है AI chip
लैपटॉप में है क्रिएटर जोन सॉफ्टवेयर
Lenovo Yoga Slim 7i, Yoga Pro 7 हुआ शोकेस
प्रीमियम सेगमेंट में आया Legion 9i लैपटॉप
Hypercooling टेक्नोलॉजी से है लैस
AI की मदद से कर सकेंगे क्रिएटिव काम
PCs, टैबलैट्स, स्मार्टफोन्स और बाकि प्रोडक्ट्स से बढ़ा 80% रेवेन्यू
AI की मदद से कर सकेंगे क्रिएटिव काम
PCs, टैबलैट्स, स्मार्टफोन्स और बाकि प्रोडक्ट्स से बढ़ा 80% रेवेन्यू
Chatbot की तरह करेगा काम
PPT, क्रिएटिव, Prompts जैसे कर सकते हैं काम
05:58 PM IST