Lenovo Yoga Book 9i Hands On: डुअल स्क्रीन के साथ हाथों से कंट्रोल होता है ये लैपटॉप- देता है जबरदस्त एक्सपीरियंस
Lenovo Yoga Book 9i Hands On: Yoga Book 9i बाकि लैपटॉप्स की तुलना में काफी एडवांस है, जिसमें Hand Gesture Control, CoPilot बटन जैसे ऑप्शंस हैं. ऐसा लैपटॉप हमने अब तक किसी भी कंपनी के पास नहीं देखा और न ही हमने एक्सपीरियंस किया. जानिए कितना है खास?
Lenovo Yoga Book 9i Hands On: लेनोवो ने Innovate 2024 में नए PCs और Laptops शोकेस किए. इन सभी प्रोडक्ट्स में Artificial Intelligence से जुड़े कई फीचर्स हैं. हाल ही में हमें इस लैपटॉप को एक्सपीरियंस करने का मौका मिला, जो की काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है. Yoga Book 9i बाकि लैपटॉप्स की तुलना में काफी एडवांस है, जिसमें Hand Gesture Control, CoPilot बटन जैसे ऑप्शंस हैं. ऐसा लैपटॉप हमने अब तक किसी भी कंपनी के पास नहीं देखा और न ही हमने एक्सपीरियंस किया. इसकी डुअल स्क्रीन काफी प्रीमियम फील देती है, जिसके Gesture Control फीचर से आप स्क्रीन को दूर से ही कंट्रोल कर सकते हैं (बिना स्क्रीन टच किए). इतना ही नहीं...इसके कीबोर्ड में Microsoft की तरफ से दिया गया CoPilot बटन भी काफी यूनीक है.
Microsoft CoPilot ऐसे करेगा काम
बता दें, इस लैपटॉप में Microsoft की तरफ से ट्रेडिशनल CoPilot बटन दिया गया है, जिसने Alt Key को रिप्लेस किया है. दूसरा फीचर जो इसे यूनीक बनाता है, वो है इसकी बिल्ट क्वालिटी, लुक और डिजाइन. ये काफी स्लिम लैपटॉप है, इसका 360 डिग्री हिंज आपको लैपटॉप को किसी भी मूवमेंट में रखने का कंट्रोल देता है. आप इसे बुक स्टाइल में, TV स्टाइल में और टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हर तरह से ये लैपटॉप आपको कम्फर्ट और कंट्रोल देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Yoga Book 9i लपैटॉप में Wifi 6E, Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी, Type-C Thunderbolt Ports, 5MP कैमरा, 2 माइक्रोफोन्स और 4 स्टीरियो स्पीकर्स हैं. Yoga Book 9i लैपटॉप के साथ एक कीबोर्ड (Bluetooth Keyboard) और स्टाइलस पेन (Stylus Pen) मिलता है. कीबोर्ड को आप लोवर में अटैच कर सकते हैं, वहीं स्टाइलस पेन की मदद से आप इसकी दोनों विंडोज पर ड्रॉइंग के साथ-साथ क्रिएटिव एक्टिविटीज कर सकते हैं.
Yoga Book 9i लपैटॉप की डुअल स्क्रीन में क्या है खास?
Yoga Book 9i लपैटॉप की डुअल स्क्रीन काफी अच्छा परफॉर्म करती है. इसकी स्क्रीन काफी स्मूथ और वाइब्रेंट है. इसकी विंडोज पर गेमिंग से लेकर ड्रॉइंग करने तक एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. Yoga Book 9i लपैटॉप में Intel Core Ultra 7 चिपसेट है, जो कि NPU प्रोसेसर के साथ आता है. इसका SoC (System on chip) 30 परसेंट तक का लोवर पावर कंजप्शन देता है. ये आपके सभी टास्क को आसानी से पूरे करेगा, बिना सिस्टम को हीट और हैंग किए. इसके चिपसेट में शामिल NPU AI टास्क को 8 गुना बेहतर बनाता है.
विंडोज 11 पर रना करता है ये लैपटॉप
Yoga Book 9i लपैटॉप Windows 11 पर रन करता है. इसमें Lenovo LA AI Core Chip का Lenovo AI Engine+ है. ये सिस्टम परफॉर्मेंस को ऑप्टीमाइज करने के लिए Software Machine Learning Algorithm का इस्तेमाल करते हैं. इसका lenovo Creator Zone भी है, जहां AI सॉफ्टवेयर की मदद से आप Text और Sketches को विजुअल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं.
04:53 PM IST