अब WhatsApp पर भी बना सकेंगे अपना यूनीक यूज़रनेम, जल्द ही आ सकता है ये कमाल का फीचर
वॉट्सऐप कथित तौर पर WhatsApp Username नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने अकाउंट्स के लिए यूनिक यूजरनेम चुनने की अनुमति देगा.
WhatApp Feature: Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को एक बहुत ही कूल फीचर देने वाला है. कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह ही अपने लिए एक यूनीक यूजरनेम सेट कर सकेंगे. दरअसल, वॉट्सऐप कथित तौर पर WhatsApp Username नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने अकाउंट्स के लिए यूनिक यूजरनेम चुनने की अनुमति देगा.
कैसे काम करेगा नया फीचर?
WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर के साथ, यूजर्स की पहचान करने के लिए केवल फोन नंबरों पर निर्भर रहने के बजाय यूनिक और मेमोरेबल यूजरनेम नाम का विकल्प चुन सकेंगे. कंपनी यूजर्स को उनके फोन नंबर जाने बिना ऐप के अंदर यूजरनेम दर्ज करके दूसरों से संपर्क करने की क्षमता भी प्रदान कर सकती है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ऐप सेटिंग्स के भीतर फीचर को पेश करने पर काम कर रही है, खास तौर से, इस फीचर को समर्पित एक सेक्शन वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्रोफाइल के भीतर उपलब्ध होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयोगकर्ता नाम चुनने की क्षमता के साथ, वॉट्सऐप यूजर अपने खातों में गोपनीयता की एक अतिरिक्त परत जोड़ने में सक्षम होंगे.
मैसेज एडिट करने का मिला है फीचर
वर्तमान में, वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर डेवलप हो रहा है और इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा. इस बीच, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि वॉट्सऐप के अरबों यूजर्स अब किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट के भीतर मोडिफाई कर सकते हैं. यह फीचर विश्व स्तर पर यूजर्स के लिए शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होगी. यूजर्स को केवल भेजे गए मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना है और उसके बाद 15 मिनट तक मेन्यू से 'एडिट' चुनना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:01 PM IST