WhatsApp ला रहा है कमाल के एडिटिंग टूल्स, वीडियोज पर Texts लिखने से लेकर कर सकेंगे ये दिल खुश कर देने वाले काम
WhatsApp New Editing Tools: एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ये चैटिंग ऐप एक बेहतर एडिटिंग टूल (WhatsApp Editing Tool) पर काम कर रहा है. इस नए टूल से आप आसानी से फोटो, GIF, वीडियो पर टेक्स्ट लिख सकेंगे.
WhatsApp New Editing Tools: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ये चैटिंग ऐप एक बेहतर एडिटिंग टूल (WhatsApp Editing Tool) पर काम कर रहा है. इस नए टूल से आप आसानी से फोटो, GIF, वीडियो पर टेक्स्ट लिख सकेंगे. साथ ही, फ्यूचर में WhatsApp एक नया और बेहतर ड्राइंग टूल भी लाने वाला है.
लिख सकेंगे टेक्स्ट
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप एक नए टूल पर काम कर रहा है. ये टूल फोटो, वीडियो और GIF पर टेक्स्ट लिखना आसान बनाएगा. ये नया टूल इस्तेमाल करने में ज्यादा आधुनिक होगा और इससे आप चीजों को पहले से बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे.
टूलबार से काम होगा आसान
ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे iOS के बीटा वर्जन 2.24.9.6 में देखा गया है. इस नए फीचर में आपको जो चीजें पेंट या ड्रॉ करने के काम आती हैं, जैसे ब्रश और कलर पिकर, उन्हें स्क्रीन के नीचे एक टूलबार में रखा जाएगा. अभी ये चीजें स्क्रीन के ऊपर होती हैं, जिससे बड़े फोन इस्तेमाल करने वालों को दिक्कत होती है. इस नए टूलबार से चीजें आसान हो जाएंगी.
मिलेंगे 24 तरह के रंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये नया फीचर एडिटिंग को आसान बनाने के लिए बनाया गया है. अभी जो ब्रश और कलर चुनने का ऑप्शन है वो स्क्रीन के ऊपर होता है, जिससे बड़े फोन इस्तेमाल करने वालों को दिक्कत होती है. इस नए फीचर में, इन दोनों चीजों को स्क्रीन के नीचे लाया जाएगा ताकि आप इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकें. साथ ही, रंग चुनने का तरीका भी बेहतर होगा. अभी कई सारे रंगों को चुनना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अब व्हाट्सएप 24 तरह के रंग देगा जिन्हें आप आसानी से चुन सकेंगे.
11:06 PM IST