WhatsApp से करें अब DTC Bus की टिकट बुक, पेमेंट की भी झंझट खत्म- ये है फुल प्रोसेस
WhatsApp QR-based Ticketing: अब WhatsApp यूजर्स ऐप के जरिए ही बस की टिकट को बुक कर सकते हैं. वो भी एक नहीं 6-6. यहां जानिए टिकट बुक करने का आसान प्रोसेस.
WhatsApp QR-based Ticketing: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन कड़ाके दार फीचर्स की भरमार कर रहा है. कंपनी मैसेजिंग, कॉलिंग, पेमेंट, ग्रुप चैटिंग, स्टोरीज, चैनल, वैक्सीन से जुड़ी तमाम फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर ऐड कर चुकी है. लेकिन अब कंपनी लेकर आई है बस में सफर को आसान बनाने का नया फीचर. इसका नाम QR Ticketing है. अब WhatsApp यूजर्स ऐप के जरिए ही बस की टिकट को बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं टिकट बुक करने का आसान प्रोसेस.
घंटों लाइन में लगने का झंझट खत्म
क्या आप DTC बस में सफर करते हैं? ये कितना आसान और मुश्किल होता होगा ये तो सीट से खड़े होने पर और टिकट कलेक्टर के सामने लगी लंबी लाइन पर भी निर्भर होता होगा. लेकिन अब इस समस्या का हल निकल गया है. अब WhatsApp यूजर्स ऐप के जरिए ही बस की टिकट को बुक कर सकते हैं. इसका प्रोसेसर काफी आसान है और साथ ही ये उन लोगों के लिए आरामदायक होगा, जो बस में ज्यादातर ट्रेवल करते होंगे. इसके अलावा WhatsApp ने हाल ही में DMRC और Delhi Metro Rail Corporation के साथ पार्टनशिप की थी, ताकि इस सर्विस को इंट्रोड्यूस कर सकें और WhatsApp पर ही मेट्रो टिकट को बुक कर सकें.
क्या है फीचर का नाम?
WhatsApp के इस फीचर का नाम QR Ticketing, जिसे DTC commuters के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है. इसका मतलब आप अपनी बस की टिकट्स को डायरेक्टली WhatsApp से ही बुक कर सकते है. ये प्रोसेसर आपके बस के सफर को काफी स्मूथ और आरामदायक बना सकता है.
कैसे करें टिकट बुक? (How to book DTC Bus tickets on WhatsApp)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
अब दिए गए नंबर (+91 8744073223) पर Hi मैसेज करें या फिर QR Code को स्कैन करें.
ये सर्विस English, Hindi दोनों में अवलेबल है, तो हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है.
वहीं नए फीचर आने के बाद अब आपको किसी नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं है, आप इस नंबर को बिना सेव किए ही मैसेज कर सकते हैं.
जब आप चैट में होंगे, तो आप DTC और DIMTS रूट्स की सिंगल जर्नी की टिकट्स को बुक कर सकते हैं. वहीं अगर आप इसी रूट पर रोजाना या ज्यादातर सफर करते हैं, इसके लिए एक क्विक पर्चेज फीचर है, जिससे चीज़े और आसान हो जाएंगी. जब आप मैसेज करेंगे, तो आपसे आपको लैंगवेज सेलेक्ट करने को बोलेगा. इसे सेलेक्ट करने के बाद ये आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा. अब वहां से आप डेस्टीनेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं. आपके पास AC और Non-AC बस को सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी अवलेबल रहेगा, जिसके लिए वहां एक Toggle होगा.
इसके अलावा, अगर आप 6 टिकट्स तक बुक करना चाहते हैं तो आप UPI पेमेंट करके कर सकते हैं. इसका मतलब ये कि आप अपने, दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के लिए आसानी से टिकट्स खरीद सकते हैं.
04:43 PM IST