5G के दुनियाभर में साल 2025 तक 2.8 अरब यूजर होंगे, बदल जाएगी मोबाइल की दुनिया
5G Global users : हुआवेई ने दुनिया भर के बाजारों में तेजी से प्रवेश किया है और अब तक विभिन्न देशों में 5जी के 40 अनुबंध कर चुकी है. 5जी को विभिन्न देशों में 3जी और 4जी की तुलना में तेजी से लोकप्रियता मिलेगी.
5जी तकनीक आधारित सेवाओं के दायरे में दुनिया की 58 फीसदी आबादी होगी. (रॉयटर्स)
5जी तकनीक आधारित सेवाओं के दायरे में दुनिया की 58 फीसदी आबादी होगी. (रॉयटर्स)
चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को 5जी सेवाओं की बाजार मांग के अनुमान में बढ़ोतरी की है और साल 205 तक इस अल्ट्रा फास्ट स्पेक्ट्रम आधारित सेवाओं के 2.8 अरब 5जी यूजर्स के साथ 58 फीसदी वैश्विक कवरेज का अनुमान लगाया है. हुआवेई टेक्नोलॉजीज के डिप्टी चेयरमैन केन हू ने यहां दो दिवसीय हुआवेई वैश्विक विश्लेषक सम्मेलन 2019 को संबोधित करते हुए कहा, "साल 2025 तक 5जी ग्राहक आधार 2.8 अरब होगा.
इस तकनीक आधारित सेवाओं के दायरे में दुनिया की 58 फीसदी आबादी होगी. इन सेवाओं के लिए 65 लाख बेस स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि ग्राहकों की इतनी बड़ी संख्या को सेवा प्रदान किया जा सके."
उन्होंने यह भी कहा कि हुआवेई ने दुनिया भर के बाजारों में तेजी से प्रवेश किया है और अब तक विभिन्न देशों में 5जी के 40 अनुबंध कर चुकी है. केन ने कहा कि 5जी को विभिन्न देशों में 3जी और 4जी की तुलना में तेजी से लोकप्रियता मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
उन्होंने हुआवेई की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि 3जी आधारित दूरसंचार कंपनियों को 50 करोड़ ग्राहकों को पाने में 10 साल लगे थे, जबकि 4जी सेवा प्रदाताओं को इस आंकड़े को प्राप्त करने में पांच साल लगे थे. हुआवेई के डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि बाजार में 40 5जी हैंडसेट पहले से मौजूद हैं, जबकि 5जी सेवाओं को अभी बड़े पैमाने पर लांच किया भी नहीं गया है.
07:27 PM IST