सबसे ज्यादा भारत के लोग चलाते हैं इंटरनेट, 4G के मुकाबले 5G डेटा की खपत चार गुना ज्यादा
Mobile Broadband Index Report: भारत के लोग इंटरनेट चलाने में टॉप पर हैं. नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 4जी चलाने वाले के मुकाबले 5जी चलाने वाले लोग ज्यादा हैं.
सबसे ज्यादा भारत के लोग चलाते हैं इंटरनेट, 4G के मुकाबले 5G डेटा की खपत चार गुना ज्यादा
सबसे ज्यादा भारत के लोग चलाते हैं इंटरनेट, 4G के मुकाबले 5G डेटा की खपत चार गुना ज्यादा
Mobile Broadband Index Report: भारत के लोग इंटरनेट चलाने में टॉप पर हैं. नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट (Mobile Broadband Index Report) में ये बात सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 4जी चलाने वाले के मुकाबले 5जी चलाने वाले लोग ज्यादा हैं. इसके साथ ये भी बात सामने आयी कि 5जी डेटा का उपयोग 4जी के मुकाबले 4 गुना ज्यादा होता है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 4जी के मुकाबले 5जी डेटा की खपत चार गुना ज्यादा है.
प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक बढ़ा
बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रति यूजर औसत मासिक डेटा ट्रैफिक 2023 में साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़ गया है, जो प्रति यूजर प्रति माह 24.1 गीगाबाइट तक पहुंच गया है. भारत में 5जी डिवाइस इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है. देश की 79.6 करोड़ स्मार्टफोन में से करीब 17 प्रतिशत यानी 13.4 मिलियन 5जी डिवाइस है.
5G को तेजी से अपना रहें लोग
नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (Mobile Broadband Index Report) की रिपोर्ट में कहा गया कि आज के समय में 5जी टेक्नोलॉजी को तेजी से लोग अपना रहे हैं. सभी दूरसंचार सर्किलों में 5जी ट्रैफिक में काफी वृद्धि देखी जा रही है. मेट्रो सर्किल में सबसे ज्यादा 5G चलाने वाले लोग हैं. कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में इसकी हिस्सेदारी 20% है. अगर 5G का विस्तार करना है तो 4G से 5G पर शिफ्टिंग को आसान करना होगा. इसके साथ ही किफायती उपकरणों और फोन की उपलब्धता से दायरा बढ़ेगा. 2023 में प्रति यूजर औसत मासिक डाटा ट्रैफिक भी साल दर साल 24% बढ़कर प्रति यूजर प्रति माह 24.1 गीगाबाइट्स पहुंच गया है.
डेटा ट्रैफिक में 15 प्रतिशत का योगदान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स' रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5जी डेटा की खपत 4जी की तुलना में चार गुना है. 2023 में, यूजर्स ने पिछले पांच वर्षों में 26 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ प्रति माह 17.4 एक्साबाइट खपत की. रिपोर्ट के अनुसार, 5जी का लॉन्च डेटा उपयोग में वृद्धि के लिए मुख्य स्रोत के रूप में उभरा है, जो 2023 में सभी डेटा ट्रैफिक में 15 प्रतिशत का योगदान देगा.
सभी टेलीकॉम सर्किलों में 5G ट्रैफिक में वृद्धि
नोकिया (भारत) में मोबाइल नेटवर्क बिजनेस के प्रमुख तरुण छाबड़ा ने कहा, "पूरे भारत में 5जी तकनीक का अविश्वसनीय प्रसार और सुपर-फास्ट 5जी डेटा स्पीड की बढ़ती मांग स्पष्ट है. 5जी ट्रैफिक ने सभी टेलीकॉम सर्किलों में पर्याप्त वृद्धि देखी है. जिसमें मेट्रो सर्किल इस मामले में आगे है और कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी तक पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस 5जी अवेलेबिलिटी और परफॉर्मेंस, किफायती डिवाइसों की एक वाइड रेंज की उपलब्धता भविष्य में 5जी ग्रोथ में तेजी आएगी, जिसमें एफडब्ल्यूए यूजर्स को औसत 5जी यूजर्स की तुलना में अनुमानित 2.5 गुना अधिक डेटा का उपयोग करने की उम्मीद है.
03:48 PM IST