मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्टॉक स्ट्रैटेजी, इस शेयर में दी खरीदारी की राय, कहा - शेयर छुएगा ₹107 का लेवल
अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच नई खबरें न आना राहत की बात है. बाजार के इस मूड में चुनिंदा शेयरों में दमदार फंडामेंट और ट्रिगर्स के चलते तेजी दर्ज की जा सकती है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच नई खबरें न आना राहत की बात है. बाजार के इस मूड में चुनिंदा शेयरों में दमदार फंडामेंट और ट्रिगर्स के चलते तेजी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने आज खरीदारी के लिए जोमैटो के शेयर को स्टॉक ऑफ द डे चुना है.
Zomato में खरीदारी की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि Zomato में खरीदारी की राय है. शेयर को 100.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदं. शेयर के लिए 105.50 और 107 रुपए का अपसाइड टारगेट है. कल जोमैटो का शेयर 103.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
⚡️#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 10, 2023
आज #AnilSinghvi ने क्यों दी #Zomato में खरीदारी की सलाह ?
क्या है टारगेट और स्टॉपलॉस ?
जानिए इस वीडियो में
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaWii1@anilsinghvi_ #Stockoftheday pic.twitter.com/OOCKCd9iv4
दमदार नतीजों का अनुमान
उन्होंने कहा कि अनुमान है कि इस बार तिमाही नतीजे दमदार रहेंगे. पिछली तिमाही में जोमैटो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ब्रेकइवन किया. कंपनी का टारगेट है कि अगली तिमाही में ब्लिंकिट भी ब्रेकइवन कर देगा. इस बार के तिमाही नतीजों में जोमैटो का मुनाफा बढ़ सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 AM IST