मार्केट गुरु Anil Singhvi की पसंद बने ये 2 क्वॉलिटी शेयर, कहा- BUY करें; जान लें टारगेट्स, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में दो बैंक शेयर Navin Fluorine और V-mart को चुना है. Navin Fluorineको फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि V-mart की कैश में BUY करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार जबरदस्त तेजी के मूड में हैं. मार्केट ने बढ़ी महंगाई और चीन पर प्रतिबंधों की निगेटिव खबरों को नजरअंदाज किया है. FIIs की बिकवाली के बावजूद भारतीय बाजारों में 3 दिनों से अच्छी रिकवरी है. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (15 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में दो बैंक शेयर Navin Fluorine और V-mart को चुना है. Navin Fluorine को फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि V-mart की कैश में BUY करनी है.
Navin Fluorine: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Navin Fluorine को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 3330 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 3425, 3475 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, केमिकल स्टॉक मजबूत नजर आ रहे हैं. आज नवीन फ्लोरिन पर एक रिपोर्ट UBS आई है. 4250 के टारगेट के साथ Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. कंपनी के एग्रो केमिकल्स, CDMO ओर रेफ्रजेंट्स सेगमेंट से दमदार ग्रोथ की उम्मीद है.
V-mart: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने V-mart को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2150 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 2195, 2245, 2290 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी की मार्च तिमाही में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही है. कंपनी एडजस्टमेंट की वजह से हालांकि घाटे में है लेकिन EBITDA 74 फीसदी उछला है.
09:16 AM IST