PSU Bank Stock पर Anil Singhvi बुलिश, कैश मार्केट के इस शेयर में दी BUY की सलाह; जानें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो बैंक शेयर BoB और Zomato को चुना है. BoB को फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि Zomato की कैश में BUY करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. लगातार आठवे दिन अमेरिका में मजबूती है. मजबूत IIP आंकड़े हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस पर भी बाजार की नजर है. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (13 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में दो बैंक शेयर BoB और Zomato को चुना है. BoB को फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि Zomato की कैश में BUY करनी है.
BoB: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BoB को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 251 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 260, 266 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, स्लिपेजेज के बावजूद एसेट क्वॉलिटी दमदार बनी हुई है. हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री दमदार है. इसके अलावा बैंक की लोन ग्रोथ भी दमदार है. जेपी मॉर्गन ने टारगेट 272 से बढ़ाकर 340 रुपये किया है. इसके खरीदारी आनी चाहिए.
Zomato: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने Zomato को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 196 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 205, 208, 210 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, जोमैटो ने मदर्स डे (रविवार) को सबसे ज्यादा ऑर्डर डिलिवर किए हैं. नए साल और वैलेंटाइन डे से भी ज्यादा ऑर्डर उन्हें एक दिन में मिले हैं. आज नतीजे आने वाले हैं. मजबूत नतीजों की उम्मीद हैं. Blinkit के नतीजों पर नजर रहेगी. इसका प्रदर्शन बड़ा ट्रिगर होगा. इसमें एकमात्र रिस्क है कि पिछली तिमाही के नतीजे के बाद शेयर जमकर दौड़ा है. जोमैटो पोर्टफोलियो में रखने वाला शेयर है.
09:18 AM IST