खबरों के दम पर उड़ान भरेंगे ये दमदार शेयर, कमाई के लिए तैयार कर लें स्टॉक लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इंट्राडे में एक्शन दिखाने के लिए बैंकिंग और NBFC सेक्टर के शेयर फोकस में हैं
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इंट्राडे में एक्शन दिखाने के लिए बैंकिंग और NBFC सेक्टर के शेयर फोकस में हैं. इसके अलावा क्रूड में गिरावट के चलते ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर, AGS Transact, TVS Motors, IDBI bank, SJVN, MCX, JSW Infra, Delhivery और एविएशन स्टॉक्स एक्शन दिखा सकते हैं.
1.Bank & NBFC's in focus
पर्सनल लोन अब महंगा होगा, RBI ने रिस्क वेटेज बढ़ाया
रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन पर रिस्क वेटेज 25% बढ़ाया
बैंक पर्सनल लोन पर रिस्क वेटेज 100% के मुकाबले 125%
बैंकों के क्रेडिट कार्ड का रिस्क वेटेज 125% से बढ़कर 150% किया
2.Delhivery
Delhivery में 3.1 Cr शेयरों की ब्लॉक डील
डील के जरिए सॉफ्टबैंक 4.2% हिस्सा 1250 cr में बेच सकती हैं
ब्लॉक डील के लिए प्राइस रेंज: ₹404-414/शेयर (0-2% discount)
कंपनी में सॉफ्टबैंक की फिलहाल हिस्सेदारी 14.46%
3.Aviation stocks in focus
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक में 2.37% (MoM) की बढ़त के साथ 1.26 करोड़ पर रहा
4.JSW Infra
कंपनी को कर्नाटक Maritime बोर्ड, कर्नाटक सरकार से 4,119 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
PPP मॉडल के तहत मिला LOA
5.MCX
सूत्रों के हवाले से खबर
कल MCX पर कई बार ट्रेडिंग में दिक़्क़त
कुछ ब्रोकर्स ने सौदे कैंसिल होने की शिकायत की
6.SJVN
कंपनी ने SECI के साथ 200 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज करार किया
SECI- Solar Energy Corporation of India
सब्सिडियरी SGEL ने SECI के 1200 MW के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए tariff based बिडिंग में हिस्सा लिया था
SGEL: SJVN Green Energy
7.IDBI bank
DIPAM सचिव Tuhina Kant Pandey का बयान
IDBI बैंक विनिवेश पर Commit नहीं कर सकते
RBI की जांच जारी
IDBI बैंक का विनिवेश मार्च 2024 से पहले होने की कल्पना न करें
8.TVS Motors
TVS मोटर ने की यूरोप में एंट्री
कंपनी ने EMIL FREY के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
यूरोपियन मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए किया करार
जनवरी 2024 से फ्रांस में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू
9.AGS Transact
SBI से 2500 से अधिक ATM का ऑर्डर मिला
7 साल के लिए `1100 Cr से अधिक का ऑर्डर मिला
10.Oil & Gas Stocks in focus
Crude oil falls 5%, at 4 months low
09:03 AM IST