4-5 दिन में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 10 Stocks; एक्सपर्ट बुलिश, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks Of The Week: हफ्ते की शुरुआत में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ मिलकर मार्केट एक्सपर्ट कुछ स्टॉक्स पर खरीदारी की राय देते हैं.
Stocks Of The Week: बाजार के लिए कारोबारी हफ्ता शुरू हो चुका है. हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में 6 मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर हफ्तेभर में इन्वेस्टर की दमदार कमाई करा सकते हैं. इन शेयरों को 4-5 दिन के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि हफ्ते की शुरुआत में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ मिलकर मार्केट एक्सपर्ट कुछ स्टॉक्स पर खरीदारी की राय देते हैं. यहां जानें कि 4-5 दिन में कमाई करनी है तो किन शेयरों में दांव लगा सकते हैं.
ये शेयर कराएंगे बेहतरीन कमाई!
1. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर
Zomato Ltd - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 208/215
Stop Loss - 196
Titan - Buy
Target - 3360/3400
Stop Los - 3260
2. मेहुल कोठारी की राय
Astral Ltd - Buy
Target - 2420
Stop Loss - 2000
3. राकेश बंसल की पसंद
ICICI Pru
Target - 618
Stop Loss - 565
Federal Bank - Buy
Target - 167
Stop Loss - 156
4. जय ठक्कर के पसंदीदा शेयर
Astral Ltd Fut - Buy
Target - 2500/2620
Stop Loss - 2050
5. सुमीत बगड़िया की राय
HUL - Buy
Target - 2400/2425
Stop Loss - 2320
6. संदीप जैन ने चुना ये शेयर
HUL - Buy
Target - 2450/2470
Stop Loss - 2310
Minda Corp - Buy
Target - 435/440
Stop Loss - 403
Elgi Equipments - Buy
Target - 670/690
Stop Loss - 610
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:40 AM IST