रिकॉर्ड हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने इन Multibaggers को चुना; जानें टारगेट
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने रिकॉर्ड हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मल्टीबैगर स्टॉक VA Tech Wabag और Union Bank को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स का अगला टारगेट क्या है.
इस हफ्ते शेयर बाजार में 1 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर करीब 3 फीसदी की तेजी रही. कारोबार के दौरान बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए आज कैश मार्केट के 2 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. VA Tech Wabag और Union Bank को आपके मुनाफे के लिए चुना गया है. जानिए एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
VA Tech Wabag target price
VA Tech Wabag का स्टॉक आज 2.12 फीसदी की तेजी के साथ 490 रुपए पर बंद हुआ. यह एक स्वदेशी MNC कंपनी है जिसका कारोबार 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है. कंपनी का बिजनेस वाटर मैनेजमेंट में है. क्लाइमेट चेंज एक गंभीर चुनौती है और कंपनी के लिए अपार संभावना लेकर आती है. 99 साल पुरानी इस कंपनी का 13200 करोड़ रुपए का जबरदस्त ऑर्डर बुक है. सरकार की कई स्कीम्स का भी कंपनी को लाभ मिलेगा.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 30, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में VA Tech Wabag और Union Bank को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #Anilsinghvi
Zee Business LIVE - https://t.co/sjoQuhSEQX pic.twitter.com/vaxTn2EC6r
झुनझुनवाला का भी है शेयर
इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला का भी 8 फीसदी के करीब स्टेक है. इसके लिए अगला टारगेट 515 रुपए और 480 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 52 वीक का हाई 507 रुपए और लो 216 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 7.6 फीसदी, तीन महीने में करीब 46 फीसदी, इस साल अब तक 49 फीसदी, एक साल में 108 फीसदी और 3 साल का रिटर्न 355 फीसदी है.
Union Bank target price
TRENDING NOW
विकास सेठी ने दूसरे स्टॉक के रूप में Union Bank को चुना है. बैंकिंग स्टॉक्स में आज शानदार तेजी रही और बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यह स्टॉक 72.25 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म का टारगेट 76 रुपए और स्टॉपलॉस 69 रुपए का दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि यह स्टॉक सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहा है. असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. इसका 52 वीक का हाई 96.40 रुपए और लो 34 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 4.8 फीसदी, एक महीने में 2.6 फीसदी और तीन महीने में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST