शॉर्ट टर्म में कमाई वाले 2 दमदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
ईरान ने इजरायल पर अटैक कर दिया है जिसका बाजार पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है. शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने CIE Automotive India और दूसरा JSW Infrastructure को चुना है.
ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर नहीं है. अमेरिका में महंगाई बढ़ने के कारण सेंटिमेंट पहले से थोड़ा कमजोर है. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर निवेशकों को अलर्ट रहने की जरूरत है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से कैश मार्केट में दो स्टॉक का चयन किया है. पहला स्टॉक CIE Automotive India और दूसरा JSW Infrastructure है.
CIE Automotive Share Price Target
CIE Automotive India का शेयर 488 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 578 रुपए और लो 354 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगदेट 510 रुपए है और 470 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 22 अप्रैल को भारत आ रहे हैं. यह कंपनी टेस्ला को कंपोनेंट सप्लाई करती है, ऐसे में यहां नजर बनाकर रख सकते हैं. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा है. दो हफ्ते में करीब 6 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में CIE Automotive India and JSW Infrastructure को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/oZacXjqgwA
JSW Infra Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद JSW Infra है. यह शेयर 241 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 276 रुपए और लो 142 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट 255 रुपए और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह देश की दूसरा सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. देश में इसके 9 पोर्ट हैं. इकोनॉमिक ग्रोथ का प्रॉक्सी प्लेयर है. फंडामेंटल मजबूत है. इस हफ्ते शेयर में 3.9 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने का रिटर्न डेढ़ फीसदी है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:44 PM IST