अच्छे करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए इन 2 Stocks को चुना, जानें टारगेट
Socks to BUY: शॉर्ट टर्म में बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Datamatics और Ask Automotive को चुना है.
Socks to BUY: वोलाटाइल मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 दमदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि हालिया करेक्शन में कई सारे स्टॉक्स में ऊपरी स्तर से अच्छी गिरावट आई है. इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं. ऐसे में कमाई के लिहाज से ये अच्छे विकल्प हैं. एक्सपर्ट ने Datamatics और Ask Automotive को आपके मुनाफे के लिए चुना है.
Datamatics Share Price
Datamatics का शेयर 551 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 565 रुपए और 525 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 791 रुपए है. यह कंपनी IT एंड बीपीओ सर्विस देती है. इसमें डेटा मैनेजमेंट और डेटा ऐनालिटिक्स शामिल है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे देशों में प्रजेंस है. वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है. कर्ज जीरो है. इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Datamatics और Ask Automotive को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/JOhss8e3Mp
Ask Automotive Share Price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो सेक्टर की कंपनी Ask Automotive है. यह शेयर 274 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 335 रुपए और लो 240 रुपए है जो इसने 13 मार्च को बनाया था. शॉर्ट टर्म टारगेट 290 रुपए और 260 रुपपए का स्टॉपलॉस दिया गया था. पिछले साल 282 रुपए पर इसका IPO आया था. इस हफ्ते शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:00 AM IST