इस PSU Bank में 3 महीने के लिए खरीद की सलाह; 1 साल में दिया डबल रिटर्न, लेकिन ऑल टाइम हाई से अभी भी 65% दूर
PSU Bank में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. पिछली कई तिमाही से इनके प्रदर्शन में भी सुधार आया है. इस सरकारी बैंक के Q1 प्रॉफिट में करीब 95 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इस स्टॉक ने एक साल में डबल रिटर्न दिया. अगले 3 महीने के लिए खरीद की सलाह है.
Bank of Maharashtra Share Price: रिजल्ट का सीजन चल रहा है और सरकारी बैंक के रिजल्ट पर सबकी नजर है. बीते कुछ तिमाही में PSU Banks के प्रदर्शन में आश्चर्यजनक सुधार आया है. इसकी शुरुआत जनवरी 2021 से हुई. उसके बाद से Nifty PSU Bank Index करीब 150 फीसदी उछल चुका है. हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. Q1 में बैंक के नेट प्रॉफिट में 95 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है.
Bank of Maharashtra
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 34.25 रुपए (Bank of Maharashtra share price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म ने 32.50-33.50 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है और शॉर्ट टर्म का टारगेट 39 रुपए का दिया है. 29 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 14 फीसदी ज्यादा है. 52 वीक का हाई 36.25 रुपए और लो 16.15 रुपए है.
Bank of Maharashtra share performance
इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, इस साल अब तक 12 फीसदी, एक साल में 96 फीसदी और तीन साल में 187 फीसदी का उछाल आया है. मतलब एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को डबल रिटर्न दिया है. यह स्टॉक भले ही 52 वीक हाई के करीब है, लेकिन ऑल टाइम हाई से यह काफी पीछे है.
Bank of Maharashtra share all time high
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर के लिए ऑल टाइम हाई 96.5 रुपए का है. शेयर ने 7 जनवरी 2008 को यह रिकॉर्ड कायम किया था. शेयर का वर्तमान भाव अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 65 फीसदी कम है. कोरोन साल में 13 मार्च 2020 को बैंक का शेयर 7.71 रुपए के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था.
Bank of Maharashtra Q1 Results
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 95.19 फीसदी उछाल के साथ 882 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 55.04 फीसदी उछाल के साथ 1863 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 38.80 फीसदी उछाल के साथ 2340 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.86 फीसदी रहा. टोटल बिजनेस 24.84 फीसदी उछाल के साथ 420041 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट्स 24.73 फीसदी उछाल के साथ 244365 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 50.97 फीसदी रहा.
Bank of Maharashtra Asset Quality
ग्रॉस NPA सुधार के साथ 2.28 फीसदी रहा जो एक साल पहले 3.74 फीसदी था. नेट एनपीए सुधार के साथ 0.24 फीसदी रहा जो एकसाल पहले 0.88 फीसदी था. रिटर्न ऑन असेट्स सुधार के साथ 1.33 फीसदी रहा जो एक साल पहले 0.81 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी सुधार के साथ 23.73 फीसदी रहा जो एक साल पहले 16.75 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:44 PM IST