₹1000 टच करेगा देश के सबसे बड़े PSU Bank का शेयर; नतीजों के दम पर भरेगा उड़ान, कराएगा कमाई
PSU Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस SBI के स्टॉक्स पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने 22 फीसदी तक के अपसाइड के लिए स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में SBI Stock 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने जबरदस्त तिमाही (Q4FY24) नतीजे पेश किए. नतीजों के बाद PSU Bank Share जोरदार उछाल को तैयार नजर आ रहा है. मार्च तिमाही में बैंक की कमाई में तगड़ा इजाफा हुआ है. साथ ही साथ एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ. दमदार Q4 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज हाउस SBI के स्टॉक्स पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने 22 फीसदी तक के अपसाइड के लिए स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में SBI Stock 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
SBI: ₹1000 टच करेगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने SBI पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट 725 से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर किया है. ऐसे में 9 मई 2024 की क्लोजिंग (820 रुपये) से स्टॉक करीब 22 फीसदी का उछाल दिखा सकता है. CLSA ने भी PSU Bank पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 800 से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति शेयर किया है.
जेफरीज (Jefferies) ने SBI पर 810 के टारगेट के साथ खरीदारी के लिए कहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है. सालाना आधार पर 24 फीसदी की ग्रोथ प्रॉफिट में रही है. मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 20,700 करोड़ रुपये रहा. ब्याज से नेट कमाई (NII) में 3 फीसदी की ग्रोथ रही. जोकि अनुमान से ज्यादा है. स्टॉफ कॉस्ट घटने, ट्रेजरी गेन में बढ़ोतरी और लोवर प्रोविजंस भी रहा.
TRENDING NOW
HSBC ने पीएसयू बैंक पर 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 700 से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति शेयर किया है. Nomura ने 825 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने SBI को अपना टॉप पिक बनाया है. FY25-26 के लिए EPS में 15-16 फीसदी इजाफा किया है.
नुवामा (Nuvama) ने 950 के टारगेट के लिए SBI में खरीदारी के लिए कहा है. एंटिक ब्रोकिंग (Antique) ने SBI पर 900 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
SBI के स्टॉक की परफॉर्मेंस (SBI Share Price History) देखें तो बीते एक साल में शेयर 42 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 41 फीसदी की तेजी दिखाई है. जबकि 2024 में अब तक शेयर 28 फीसदी उछल चुका है. BSE पर SBI का 52 वीक हाई 839.60 और लो 803.55 है. बैंक ने 9 मई को 52 वीक नया हाई बनाया. शुक्रवार (10 मई) को SBI के शेयर में हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ.
SBI Dividend: Q4 नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान
PSU Bank SBI का चौथी तिमाही (Q4FY24) में मुनाफा 20,698 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अनुमान 14,590 करोड़ का था. एक साल पहले मार्च तिमाही में मुनाफा 16,695 करोड़ रुपये था. कंपनी का NII 41,655 करोड़ रुपये पर रहा है. अनुमान 40,900 करोड़ ता था. मार्च 2023 तिमाही में NII 40,393 करोड़ था.
बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस NPA 2.42% से घटकर 2.24% (QoQ) हो गया है. नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (QoQ) पर आया है. बैंक का प्रोविजन 1278 करोड़ रुपये से बढ़कर 3294 करोड़ रुपये (YoY) पर है.
SBI ने शेयरधारकों को FY24 के लिए 13.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1370%) का डिविडेंड देने का फैसला किया है. डिविडेंड पाने की पात्रता रखने वाले निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई, बुधवार रखी गई है और डिविडेंड पेमेंट के लिए तारीख 5 जून, 2024 रखी गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:57 AM IST