₹340 तक जाएगा ये PSU Bank Stock, Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; कहा- खरीद लें
PSU Bank Stock to Buy: नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. बीते एक साल में 45 फीसदी रिटर्न दे चुका शेयर आगे तगड़ा उछाल दिखा सकता है.
PSU Bank Stock to Buy
PSU Bank Stock to Buy
PSU Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda/BoB) के शेयर में सोमवार को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. PSU Bank ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. BoB का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 4890 करोड़ रुपये हुआ है. नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. बीते एक साल में 45 फीसदी रिटर्न दे चुका PSU Bank Share आगे तगड़ा उछाल दिखा सकता है.
Bank of Baroda: ₹340 तक जाएगा भाव
जेपी मॉर्गन ने Bank of Baroda के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 270 से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से अच्छे हैं. बैंक को कोर PAT (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) 6 फीसदी अनुमान से ज्यादा है.
मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 265 से बढ़ाकर 280 रुपये किया है. 4Q नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक ने F25 के लिए 1.1 फीसदी ROA (रिटर्न ऑन एसेट्स) का अनुमान रखा है. तिमाही आधार पर शेयर में दमदार रिकवरी आ सकती है.
जेफरीज ने BoB पर रेटिंग अपग्रेड कर 'Buy' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 310 रुपये दिया है. सिटी ने PSU Bank BoB पर खरीदारी के लिए कहा है. टारगेट 290 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति शेयर किया है. HSBC की 'होल्ड' की राय दी है. टारगेट 264 से बढ़ाकर 270 किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 300 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. एंटिक ब्रोकिंग ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 290 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Bank of Baroda: कैसे रहे Q4 नतीजे
बैंक ऑफ बड़ौदा को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 4890 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 4775 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 11,525 करोड़ से बढ़कर 11,793 करोड़ रुपये (YoY) हो गई. जबकि अनुमान 11,400 करोड़ रुपये था. एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 3.08 फीसदी से घटकर 2.92 फीसदी (QoQ) रह गया. नेट NPA 0.70 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी (QoQ) पर आ गया.
Bank of Baroda Share Price: शेयर पर एक्शन
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में सोमवार को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. दोपहर 2.15 बजे तक तक कारोबार में BoB के स्टॉक ने 251.65 का लो और 251.65 का हाई दिखाया.
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एकसाल में शेयर 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछला है.
2024 में अब तक निवेशकों को 11 फीसदी के आसपास का रिटर्न इस सरकारी बैंक शेयर में मिला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 285.50 और लो 177.40 है. बैंक का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपये के करीब है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:29 PM IST