तगड़ा आउटपरफॉर्मर है ये PSU Stock, नतीजों के बाद अनिल सिंघवी ने दिया नया टारगेट प्राइस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी लगातार PSU Stocks पर बुलिश हैं. अब Q4 Results के बाद अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक PSU Stock चुना है, जोकि आपके पोर्टफोलियो में अच्छी कमाई जोड़ सकता है. ये स्टॉक है- Hindustan Copper.
Stocks of the Day: बाजार की रिकॉर्ड तेजी में दिग्गज कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने भी जारी हैं. ऐसे में ब्रॉडर मार्केट में तो तेजी है ही, स्टॉक्स में भी खूब एक्शन दिखाई दे रहा है. खासकर PSU Stocks भरपूर दम दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी लगातार PSU Stocks पर बुलिश हैं. अब Q4 Results के बाद अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक PSU Stock चुना है, जोकि आपके पोर्टफोलियो में अच्छी कमाई जोड़ सकता है. ये स्टॉक है- Hindustan Copper. हिंदुस्तान कॉपर में खरीदारी की राय है. इसका स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस नीचे चेक कर सकते हैं.
Buy Hind Copper (Cash):
Hindustan Copper के कैश में खरीदारी की राय है. ये स्टॉक अभी F&O Ban में है. कैश में इसमें स्टॉपलॉस 365 का लेकर चलना है. टारगेट प्राइस 377, 382, 388 पर है. कंपनी ने नतीजे पेश किए हैं. इसमें हर पैमानों पर नतीजे अच्छे हैं. मार्जिन 11 तिमाहियों के हाई पर पहुंच गया है. स्टॉक आउटपरफॉर्मर रहा है. 3 महीनों में इसमें 42% की तेजी आई है. 6 महीनों में शेयर 129% बढ़ा है. और 1 साल में इसमें 240% से ज्यादा की तेजी आई है. शेयर का 52 हफ्तों का हाई 416 और 52 हफ्तों का निचला स्तर 106 है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का मार्जिन 33.3 फीसदी से बढ़कर 40% हो गया है. प्रॉफिट में 11% की गिरावट आई और रेवेन्यू 1% बढ़ा है. रेवेन्यू 565 करोड़ पर है. EBITDA 21% बढ़कर 187 करोड़ से बढ़कर 226 करोड़ पर पहुंचा है. PAT 139 करोड़ के मुकाबले 124 पर आ गया है. दूसरे स्रोत से आय 20 करोड़ रही है.
09:47 AM IST