हफ्तेभर में कमाई कराएगा महारत्न PSU Stock, अनिल सिंघवी सुपर बुलिश; जानें ट्रिगर और टारगेट
Anil Singhvi Stocks: दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने मंगलवार को नए रिफाइनरी प्लांट खोलने को लेकर अपने पत्ते खोले हैं, जिससे स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसे अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है.
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार के बीच ऑयल और गैस स्टॉक्स पर फोकस बढ़ता दिखाई दे रहा है. ब्रोकरेजेज इस सेक्टर की कंपनियों पर आउटलुक दे रहे हैं और इन शेयरों में दांव लगाने का अच्छा मौका भी बनता दिख रहा है. दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL (Bharat Petroleum Corp Ltd.) खासकर फोकस में है. कंपनी ने मंगलवार को नए रिफाइनरी प्लांट खोलने को लेकर अपने पत्ते खोले हैं, जिससे स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसे अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है. BPCL ने दमदार नतीजे भी पेश किए थे. जान लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या रखना है.
Buy BPCL Futures:
BPCL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 600 और टारगेट प्राइस 622, 630, 642 पर रखना है. स्टॉक अभी आकर्षक वैल्युएशंस पर चल रहा है. बड़ा ट्रिगर अभी ये है कि BPCL की 50,000 करोड़ निवेश की योजना है. कंपनी नया रिफाइनरी प्लांट खोलने की योजना बना रही है. मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसपर बयान भी दिया था. रिफाइनरी की क्षमता और जगह फिलहाल तय नहीं है. लेकिन इससे स्टॉक में एक्शन दिखने की पूरी संभावना है. इसमें हफ्तेभर या पोजीशनल नजरिए से निवेश की सलाह है.
कंपनी के 1:1 बोनस शेयर का 22 जून को एक्स डेट भी है. HSBC ने भी इस स्टॉक पर आउटलुक दिया है और BUY की रेटिंग के साथ 910 रुपये का टारगेट दिया है.
Q4FY24 में पेश किए थे जबरदस्त नतीजे
TRENDING NOW
ऑयल कंपनी BPCL ने चौथी तिमाही के लिए अनुमान से काफी अच्छे नतीजे पेश किए थे. यहां तक कि पूरे सेक्टर में इस कंपनी के सबसे अच्छे नतीजे रहे थे. कंपनी ने दमदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिखाई और इसके कर्ज में भी गिरावट आई है. कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान भी किया था और इसकी योजना 1 पर 1 बोनस शेयर देने की थी. कंपनी ने 21 रुपये का डिविडेंड का ऐलान भी किया था.
09:06 AM IST