Box Office: चंदू चैंपियन ने लगाई छलांग, कमाई में आया 100 फीसदी उछाल, Munjya की हाफ सेंचुरी पूरी
Chandu Champion, Munjya Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की कमाई में रविवार को 100 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तरफ मुंझ्या ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.
Chandu Champion, Munjya Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की कमाई में रविवार को 100 फीसदी उछाल आया है. पहले वीकेंड के बाद चंदू चैंपियन ने भारत में 24 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. दूसरी तरफ हॉरर फिल्म मुंझ्या साल 2024 की पहली स्लीपर हिट बनकर उभरी है. मुंझ्या ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. जानिए बॉक्स ऑफिस के लिए कैसा रहा रविवार.
Chandu Champion Box Office Collection: रविवार को फिल्म ने किया 11.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को चंदू चैंपियन ने 11.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म ने 5.40 करोड़ रुपए और शनिवार को 7.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड के बाद चंदू चैंपियन का कुल कलेक्शन 24.11 करोड़ रुपए हो गया है. सोमवार को बकरीद की छुट्टी है, जिसका फायदा चंदू चैंपियन को मिल सकता है. हालांकि, मंगलवार से फिल्म की असली परीक्षा शुरू होगी. चंदू चैंपियन से फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में फिल्म को अपनी खोई जमीन हासिल करनी होगी.
The glowing word of mouth has come into play… #ChanduChampion gets the much-needed boost on Day 3 [Sun]… The solid gains - despite #Munjya proving a tough opponent - is a big plus.#ChanduChampion enjoys the advantage of an extended weekend, since Day 4 [Mon] is a holiday…… pic.twitter.com/50vk4YqPn8
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2024
Munjya Box Office Collection: मुंझ्या ने किया 55.75 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन
हॉरर फिल्म मुंझ्या ने दूसरे वीकेंड के बाद 55.75 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए, शनिवार को 6.75 करोड़ रुपए और रविवार को 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक चंदू चैंपियन की रिलीज से फिल्म की कमाई में कोई असर नहीं पड़ा है. मुंझ्या फिल्म सोमवार को 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी. मुंझ्या को मास पॉकेट से काफी सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि, अर्बन सेंटर में चंदू चैंपियन ने मुंझ्या को पीछे छोड़ दिया है.
#Munjya continues its dominance, unaffected by the new release [#ChanduChampion] at most places… Biz on [second] Sun [₹ 8.75 cr] is HIGHER than [first] Sun [₹ 8.43 cr]… Will cross ₹ 60 cr mark TODAY [Mon; holiday].#ChanduChampion may have impacted #Munjya at urban centres… pic.twitter.com/BwHvIpK4Hi
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'चदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है. हिंदी फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा किया गया है. फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी विभिन्न भूमिकाओं में हैं. दूसरी तरफ मुंझ्या हॉरर को स्त्री 2, भेड़िया जैसी फिल्मों के निर्माता मैडॉक फिल्म्स हैं. फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोहन सिंह अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
06:25 PM IST