Kanchanjunga Express Accident: ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल हैं कई ट्रेनें, घर से निकलने के पहले यहां चेक करें लिस्ट
Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद रेलवे की तरफ से कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.
Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है. रेलवे की ओर से एक सूची जारी कर रद्द और डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की जानकारी दी गई है. सूची के अनुसार पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है और आठ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
ये ट्रेनें हैं कैंसिल
- ट्रेन नंबर 05797, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 05796, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 05798, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15709, मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15710, न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
इन गाड़ियों को किया गया डायवर्ट
पांच ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के रुट भी बदले गए हैं. रेलवे ने कुल आठ ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबारी रोड के रास्ते डायवर्ट किया है.
- ट्रेन नंबर 12346, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12510, गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 22302, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 22504, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15620, कामाख्या-गया एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15962, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 13148, बामन हाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 15930, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस
राहत और बचाव का काम जारी
दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं आपदा प्रबंधन टीमों ने प्रभावित डिब्बों को मुख्य ट्रेन से अलग कर लिया है. अप्रभावित डिब्बों के साथ ट्रेन को उसके गंतव्य सियालदाह रवाना कर दिया गया है. इस बीच बगल की रेल पटरी पर से मलबा हटाने का काम जारी है, जिस पर पटरी से उतरे डिब्बों का कुछ हिस्सा चला गया था. इस काम में बड़ी जेसीबी मशीनों को लगाया गया है. रेल अधिकारियों ने कहा कि पटरी को साफ करने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का यातायात काफी हद तक सामान्य हो जाएगा.
10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलमंत्री वैष्णव ने को एक्स पर लिखा, ''पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से चोटिल को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.''
पीएमओ ने भी किया मुआवजे का एलान
वहीं कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों की 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.''
रेलव ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
Helpline No. GHY Station
03612731621
03612731622
03612731623
LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
07:52 PM IST