Stock to Buy: दमदार आउटलुक के दम पर दौड़ेगा ये फार्मा शेयर! मिल सकता है 21% का तगड़ा रिटर्न
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डॉ. रेड्डीज पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टॉक की वैल्यूएशन बेहतर है और कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय फार्मा सेक्टर को लेकर आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. इनमें कई कंपनियों के शेयर निवेश के लिहाज से आकर्षक वैल्युएशन पर आए हैं. इनमें से एक शेयर डॉ. रेड्डीज लैब (DRRD) है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डॉ. रेड्डीज (Dr Reddy's) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टॉक की वैल्यूएशन बेहतर है और कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. अगले 2-3 साल में कंपनी की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलेगी.
Dr. Reddy’s Labs: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि अमेरिकी बाजार में प्राइसिंग पर चुनौतियों के बावजूद FY17-21 के दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में 6 फीसदी का सुधार देखा गया. हालांकि, वित्त वर्ष 2022 के पहले 9 महीने में कच्चे माल की कीमतों में इजाफा और सप्लाई चेन की लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि FY22E-24E के दौरान कंपनी का अर्निंग ग्रोथ मोमेंटम 17% CAGR रहने की उम्मीद है. कंपनी के प्रमुख उत्पाद, जेनेरिक्स मार्केट में दमदार पर फार्मेंस और PSAI (Pharmaceuticals Services and Active Ingredients) सेगमेंट में बेहतर आउटलुक का सपोर्ट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dr. Reddy’s Labs: 5,160 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर आकर्षक वैल्युएशन 23x/19x FY23/FY24 – Ex-Revlimid basis) पर है. अर्निंग्स आउटलुक में सुधार है. साथ ही रिस्कवार्ड पोजिशन बेहतर है. मोतीलाल ओसवाल ने डॉ. रेड्डीज के शेयर (Dr Reddy's Share) पर खरीदारी की सलाह के साथ 5,160 रुपये का टारगेट दिया है. 28 मार्च को शेयर का भाव 4,285 रुपये रहा. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे प्रति शेयर 875 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक महीने में शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:53 PM IST