Stock of The Day में 3 शानदार स्टॉक्स, अनिल सिंघवी ने दी खरीद की सलाह
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे के अंतर्गत 3 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: शनिवार को डिजास्टर साइट टेस्टिंग के लिए बाजार 2 घंटे के लिए खुला है. सोमवार को बाजार बंद रहेगा क्योंकि महाराष्ट्र में पांचवें चरण की वोटिंग होगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे के तहत Container Corp, Kaynes Technology और Varroc Engineering में खरीदारी की राय दी है. जानिए ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
CONCOR Futures Share Price Target
अनिल सिंघवी का पहला स्टॉक CONCOR Futures है. 1075 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1115 रुपए का पहला, 1135 रुपए का दूसरा और 1150 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. मैनेजमेंट के गाइडेंस के बाद यह स्टॉक जबरदस्त एक्शन में है. कंपनी ने Q4 का रिजल्ट कमजोर पेश किया लेकिन आउटलुक दमदार है. जेफरीज ने टारगेट प्राइस को 1110 रुपए से बढ़ाकर 1240 रुपए कर दिया है. मार्केट गुरु ने इसे लॉन्ग टर्म पोर्टफोलिया स्टॉक बताया है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Concor, Kaynes Tech & Varroc Eng में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
#Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/BgrFCr5q9N
Kaynes Technology Share Price Target
मार्केट गुरु ने दूसरा स्टॉक Kaynes Technology को चुना है. 3050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3125 रुपए का पहला, 3150 रुपए का दूसरा और 3200 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लगा था. फॉलो-अप बाइंग का असर आज भी दिख सकता है. आज भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा है और शेयर 3245 रुपए के स्तर पर है. सारे टारगेट्स अचीव हो गए हैं.
Varroc Engineering Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
तीसरा स्टॉक Varroc Engineering है. यह शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 596.5 रुपए के स्तर पर है. 560 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 580 रुपए का पहला, 587 रुपए का दूसरा और 600 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. Q4 में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा है.
11:30 AM IST