बाजार में बुल्स की दौड़ जारी, बॉन्ड यील्ड चार महीने के निचले स्तर पर, DOMS IPO का आखिरी दिन; पढ़ें बड़ी खबरें
बाजार की रैली जारी है. उधर, बॉन्ड यील्ड और डॉलर की गिरावट भी जारी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
ब्याज दरों में कटौती की आशा पर बाजार की रैली जारी है. उधर, बॉन्ड यील्ड और डॉलर की गिरावट भी जारी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजार लगातार छठे दिन दौड़े. डाओ करीब 160 अंक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर तो नैस्डैक 30 अंकों की बढ़त के साथ 2 साल की ऊंचाई के पास कायम है. GIFT निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर 21425 के पास है. डाओ फ्यूचर्स सपाट है. निक्केई 325 अंक उछला है. देखें मार्केट LIVE: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में आज भी जारी रहेगी तेजी? क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत? जानें डीटेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमजोर बॉन्ड यील्ड
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन गिरकर साढ़े चार महीने के निचले स्तर पर है. 10 साल की यील्ड 3.95 परसेंट के पास तो डॉलर इंडेक्स 1 परसेंट फिसलकर 102 के नीचे है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कमजोर डॉलर से कच्चा तेल 3 परसेंट उछलकर 77 डॉलर के पास है. चांदी 3500 रुपए की छलांग लगाकर 75000 रुपए के ऊपर तो भारी उठापटक के बाद सोना 62400 के पास सपाट बंद है.
4. BOE Rate of Interest
ECB और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं. ब्याज दरें घटाने को लेकर कोई संकेत नहीं है.
5. KFin Tech ब्लॉक डील
आज KFin Tech में 830 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील होगी. जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड 490 के भाव पर 10 परसेंट हिस्सा बेचेगा.
6. Mankind Pharma पर खबर
FTSE के कई इंडेक्स में मैनकाइंड फार्मा शामिल होगी. आज बाजार बंद होने के बाद बदलाव लागू होंगे.
7. IPO Update
आज बंद होने वाला DOMS इंडस्ट्रीज का IPO अब तक 15 गुने से ज्यादा भरा. अनिल सिंघवी की लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह है. इंडिया शेल्टर फाइनेंस के IPO का भी आज आखिरी दिन है. अब तक ये करीब साढ़े चार गुना भरा है. अनिल सिंघवी की ठीकठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. INOX इंडिया का IPO पहले दिन पौने तीन गुना भरा. प्राइस बैंड 627 से 660 रुपए है. अनिल सिंघवी की अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
8. राजस्थान मुख्यमंत्री शपथग्रहण
भजनलाल शर्मा आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी भी समारोह में शामिल होंगे.
9. T-20 IND-SA
तीसरे T-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया. सूर्य कुमार ने जमाया शतक तो कुलदीप ने लिए पांच विकेट. 1-1 से बराबर रही सीरीज.
08:24 AM IST