IMD Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में शनिवार-रविवार को भी आंधी और बारिश का अलर्ट, पढ़ें रिपोर्ट
IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 11 और 12 मई के लिए भी आंधी और बारिश का अनुमान लगाया है. 14 मई तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने की उम्मीद है.
Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात तेज आंधी और कुछ जगहों पर बारिश के बाद मौसम का मिज़ाज बदल गया है. तापमान में गिरावट हुई है और इससे गर्मी में थोड़ी राहत मिली है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी और गिरावट दर्ज की जा सकती है. 14 मई तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने की उम्मीद है.
शनिवार और रविवार को भी आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को भी धूलभरी आंधी-बारिश की संभावना है. शनिवार और रविवार की देर शाम हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. आंधी के बाद हल्की बारिश की संभावना है. शनिवार 11 मई को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. वहीं रविवार 12 मई को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
बुधवार से बढ़ेगी गर्मी
13 मई सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर पहुंच सकता है. सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 14 मई मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर पहुंच सकता है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 15 मई बुधवार से गर्मी बढ़ने के आसार हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहेगा, हालांकि आंशिक बादल रहेंगे.
TRENDING NOW
लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को तापमान और बढ़ जाएगा और ये 42 डिग्री पर पहुंचेगा. साथ ही आसमान भी साफ रहेगा और चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करेगी. इस बीच न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. दिल्ली में 16 मई गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और 17 मई शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.
इन राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड, तमिलनाडु, राजस्थान में बारिश और हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, कर्नाटक, केरल और मणिपुर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है.
03:49 PM IST