Air India Express: कर्मचारी काम पर लौटे, लेकिन यात्रियों को राहत नहीं, जानिए कब हालात होंगे नॉर्मल
Air India Express Flights Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल वापस ले ली है. इसके बावजूद फिलहाल यात्रियों को राहत नहीं मिली है. जानिए कब तक हालात सामान्य होंगे.
Air India Express Flights Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस का संकट खत्म हो गया है. एयरलाइन्स के मैनेजमेंट और केबिन क्रू के बीच समझौता हो गया था. साथ ही एयरलाइन के मैनेजमेंट ने भी चालक दल के 25 सदस्यों की बर्खास्तगी का पत्र वापस ले लिया जिसके बाद कर्मचारी काम पर वापस लौटने के लिए राजी हो गए थे. हालांकि, इसके बावजूद भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को राहत नहीं मिली है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण लगभग 75 उड़ानें रद्द कर दीं थी.
Air India Express Flights Cancelled: फ्लाइट्स कैंसिलेशन से एयर इंडिया एक्सप्रेस को 30 करोड़ रुपए का नुकसान
एयरलाइन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उड़ानें रद्द होने और यात्रियों को क्षतिपूर्ति के कारण लगभग 30 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य न होने से शुक्रवार को भी करीब 75 उड़ानें रद्द की गई हैं. हालांकि यह संख्या बृहस्पतिवार को रद्द की गई उड़ानों की संख्या से कम है. अधिकारी ने कहा कि शनिवार को भी 45-50 उड़ानें रद्द होने की आशंका है. कंपनी को रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.
Air India Express Flights Cancelled: काम पर लौट रहे हैं चालक दल, धीरे-धीरे बहाल हो रहा है परिचालन
पीटीआई से बातचीत में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. चालक दल के जो सदस्य हड़ताल पर थे, वे अब काम पर लौट रहे हैं. एयरलाइन उन्हें ‘फिटनेस’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद दे रही है. अधिकारियों ने कहा कि परिचालन सेवा धीरे-धीरे बहाल हो रही है और स्थिति रविवार तक सामान्य होने की उम्मीद है. एयरलाइन ने गुरुवार को दोपहर को कहा कि उसने 85 उड़ानें या कुल दैनिक क्षमता का लगभग 23 प्रतिशत रद्द कर दिया है.
Air India Express Flights Cancelled: रोजाना औसत 120 इंटरनेशनल, 260 डॉमेस्टिक फ्लाइट्स चलाती है एयर इंडिया एक्सप्रेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन औसतन प्रतिदिन 120 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 260 घरेलू सेवाएं संचालित करती है. आपको बता दें कि एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में चालक दल के सदस्यों के एक समूह ने हड़ताल की थी. हालांकि, उन्होंने मंगलवार रात हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी थी. इस मामले में लेबर डिपार्टमेंट ने हस्तक्षेप किया था और मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच समझौता कराया था.
पीटीआई भाषा इनपुट्स के साथ
08:49 PM IST