बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर भी संकट, बड़े बजट की वेब सीरीज की निकल रही है हवा
बॉक्स ऑफिस पर सूखे के बाद अब ओटीटी पर भी संकट मंडरा रहा है. ओटीटी पर रिलीज हुई बड़ी बजट वेब सीरीज बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. इसके बाद भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री के लिए अप्रैल और मई का महीना काफी बुरा रहा है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्में बड़े मियां,छोटे मियां और मैदान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. वहीं, जून तक कोई बड़ी फिल्में रिलीज न होने के कारण बॉक्स ऑफिस सूखा है. अब बॉक्स ऑफिस के बाद ये संकट ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी पहुंच गया है. ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई एक बड़ी बजट वेब सीरीज औंधे मुंह गिरी है. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री का मनोबल टूट गया है.
बुरी तरह से फेल हुई 250 करोड़ रुपए बजट से बनी वेब सीरीज
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, 'पिछले कुछ साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर वेब सीरीज ने संघर्ष किया है. इनमें से कुछ ही अपवाद रही है. अब 250 करोड़ रुपए के बजट से बना शो भी बुरी तरह फेल रहा है. इसने मनोबल गिराया है.' आपको बता दें कि हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी. बड़ी स्टारकास्ट, भव्य सेट्स और संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन के कारण सीरीज से काफी उम्मीद थी. हालांकि, इस सीरीज को क्रिटिक्स की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है.
In the past year, most web series on OTT platforms have struggled, with only a few exceptions. Even a 250 crore show failing miserably has lowered morale.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 8, 2024
It's doubtful that OTT giants will fund big-budget Indian web series in the future. https://t.co/cyMbydwZed
बंद हुआ कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडिया कॉमेडी शो, पंचायत का तीसरा पार्ट होगा रिलीज
कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडिया कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. 13 एपिसोड के बाद इस शो को बंद कर दिया गया है.वहीं, मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत के अलावा कोई बड़ी सीरीज नहीं आ रही है. पंचायत का तीसरा पार्ट अमेजन प्राइम में 28 मई 2024 को रिलीज होगा. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक इसमें संदेह है कि ओटीटी दिग्गज भविष्य में बड़े बजट की भारतीय वेब सीरीज को फंड करेंगे.
श्रीकांत की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, पहले दिन किया 2.41 करोड़ रुपए कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत शुक्रवार को रिलीज हुई थी. श्रीकांत ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक श्रीकांत ने पहले दिन 2.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. बड़ी फिल्म रिलीज न होने का फायदा फिल्म को मिल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए शनिवार और रविवार को फिल्म को अच्छी कमाई करनी होगी. बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान के खराब प्रदर्शन के बाद श्रीकांत फिल्म पहली फिल्म है जिसने पहले दिन दो करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया है.
05:11 PM IST