अब लगेगा आपका IPO! पैसा कमाने को हो जाओ तैयार- ₹1 लाख करोड़ के आईपीओ आएंगे अबकी बार, नोट करके रखें ये जानकारी
पेंटोमैथ फाइनेंशियल ने अनुमान जताया कि चालू वित्त वर्ष में आईपीओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि अगर भारतीय बाजार किसी वैश्विक संकट से प्रभावित नहीं होता है, तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 76 कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये करीब 62,000 करोड़ रुपये जुटाए है. यह राशि इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है. शेयर बाजारों में तेजी, खुदरा निवेशकों की जोरदार भागीदारी और संस्थागत निवेशकों के मजबूत निवेश की वजह से आईपीओ बाजार (IPOs in 2023) में तेजी रही.
अगला टारगेट ₹1 लाख करोड़?
पेंटोमैथ फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भी यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है और आईपीओ के लिए यह एक और शानदार साल रह सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि यह भरोसा घरेलू पूंजी में वृद्धि, बेहतर शासन पद्धतियां, बढ़ती उद्यमशीलता और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के अनुकूल रुख के चलते है.
पेंटोमैथ फाइनेंशियल ने अनुमान जताया कि चालू वित्त वर्ष में आईपीओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं. पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि अगर भारतीय बाजार किसी वैश्विक संकट से प्रभावित नहीं होता है, तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
FY25 में कौन से बड़े IPOs पर रहेगी नजर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर अभी तक की रिपोर्ट्स की मानें तो अगले वित्तवर्ष में आईपीओ से फंडरेजिंग का आंकड़ा FY24 से भी ऊपर जा सकता है. इस साल भी बड़ी-बड़ी कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इस वित्तवर्ष में 50 से ज्यादा कंपनियां इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग पेश कर सकती हैं. इनमें Bharti Hexacom, Swiggy, Ola Electric जैसे बड़े नाम हैं. इनके अलावा, Go Digit Insurance, Waaree Energies, Brainbees Solutions की भी चर्चा है. इनमें से लगभग 10 आईपीओ तो इसी अप्रैल में खुल रहे हैं. इनमें Radiowalla, TAC Infosec, Yash Optics & Lens IPO, Jay Kailash Namkeen IPO, K2 Infragen IPO, Aluwind Architectural IPO और Creative Graphics Solutions India के IPO पहले हफ्ते में ही ओपन हो रहे हैं.
FY24 में किन IPOs ने मचाई धूम?
बीते वित्तवर्ष में सबसे ज्यादा किसी IPO ने धूम मचाई तो वो था TATA Technologies. टाटा ग्रुप का ये IPO इशू प्राइस से 140% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. इसके अलावा Trident Techlabs, Azad Engineering Ltd, RBZ Jewellers, Happy Forgings, Innova Captab, Motisons Jewellers, Muthoot Fincorp, Suraj Estate, Inox India, DOMS Industries, Honasa, Protean eGov Technologies, ASK Automotive जैसे कई कंपनियों ने अच्छे लिस्टिंग गेन पर डेब्यू किया और निवेशकों की बढ़िया कमाई कराई.
(एजेंसी से इनपुट)
06:59 PM IST