आबकारी घोटाला: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 20 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी. इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता की हिरासत समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था. न्यायाधीश ने सह-आरोपी चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत भी 20 मई तक बढ़ा दी.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर नौ मई या अगले सप्ताह अपना फैसला सुनाने का निर्णय किया. इस बीच, राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी.
इससे पहले, केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए ईडी के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एस.वी. राजू ने कहा था कि वह भविष्य में AAP सुप्रीमो की आगे की हिरासत का अनुरोध करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.
21 मार्च को अरविंद केजरीवाल हुए थे गिरफ्तार
TRENDING NOW
ED ने 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ED ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से कथित उत्पाद शुल्क घोटाले का "मुख्य साजिशकर्ता" करार दिया है.
05:01 PM IST