चश्मों के इस Startup में क्रिकेटर Shikhar Dhawan ने लगाए पैसे, कंपनी ने ब्रांड अंबेसडर भी बनाया
क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरफ से चश्मे बनाने वाले स्टार्टअप QUE में पैसे लगाए जाने की खबर आ रही है. इक्विटी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ कंपनी ने शिखर धवन को अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) भी बना दिया है.
क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरफ से चश्मे बनाने वाले स्टार्टअप QUE में पैसे लगाए जाने की खबर आ रही है. इस स्टार्टअप (Startup) ने शिखर धवन की तरफ से निवेश (Investment) किए जाने की घोषणा तो की है, लेकिन ये नहीं बताया है कि उन्होंने कितने पैसे लगाए हैं और कितनी हिस्सेदारी खरीदी है. इक्विटी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ कंपनी ने शिखर धवन को अपना ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) भी बना दिया है.
इस कंपनी की शुरुआत Shashank Saurabh, Abhishek Deep और Kumar Vagish ने की थी. QUE अभी लॉन्च नहीं हुई है और जल्द ही वह लॉन्चिंग की प्लानिंग कर रही है. स्टार्टअप ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि धवन का कंपनी के साथ जुड़ना उन्हें बहुत फायदा पहुंचाएगा. इससे कंपनी अपने प्रोडक्ट की मजबूती से लॉन्चिंग करते हुए अपनी मार्केटिंग और प्रोडक्ट को बेहतर बना सकेगी.
क्या बोले शिखर धवन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शिखर धवन कहते हैं कि उन्हें QUE के इनोवेटिव अप्रोच में भरोसा है. उन्हें उम्मीद है कि QUE के चश्मे लोगों को खूब पसंद आएंगे. मैं QUE का प्रतिनिधित्व करने और उसकी सफलता में अपना योगदान देने की दिशा में काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस पार्टनरशिप का मकसद भारतीय आईवीयर इंडस्ट्री के नए स्टैंडर्ड सेट करेगी और साथ ही यह भी सुनिश्चित होगा कि आपकी आंखों को भी नुकसान ना हो.
शशांक सौरभ ने बताया क्या होगा फायदा
कंपनी के को-फाउंडर शशांक सौरभ ने कहा हम शिखर धवन के रणनीतिक निवेश और उनके साथ पार्टनरशिप को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. यह पार्टनरशिप चश्मों की इस इंडस्ट्री में हमारे लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है. उन्होंने बताया कि 2028 तक चश्मों का बाजार करीब 8.6 अरब डॉलर तक का हो सकता है. उन्हें उम्मीद है कि यह स्टार्टअप एक पॉपुलर ब्रांड बंद जाएगा.
03:30 PM IST