IndiGo Share: Q1 नतीजों के बाद शेयर भरेगा उड़ान? ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, मिल सकता है 24% तक रिटर्न
IndiGo Share Performance: अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस InterGlobe Aviation के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकर्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
(File Image)
(File Image)
IndiGo Share Performance: एविएशन सेक्टर की घरेलू कंपनी इंटरग्लोब एविशएन (InterGlobe Aviation- IndiGo) के जून 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. Q1FY23 के दौरान कंपनी का घाटा कम हुआ और रेवेन्यू में 300 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. गुरुवार (4 अगस्त 2022) के शुरुआती कारोबारी सेशन में इंडिगो के स्टॉक में दबाव देखा गया. शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. सेक्टर में काफी उथल-पुथल और फ्यूल कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इंडिगो के शेयर में बीते एक साल में अब तक 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकर्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
IndiGo Share: स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद InterGlobe Aviation के स्टॉक पर JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,000 से बढ़ाकर 2,200 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q1FY23 में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा है. H2 (दूसरी छमाही) में प्राइसिंग टर्नअराउंड रहेगा. साथ ही सीजनल गिरावट देखने को मिल सकती है.
Credit Suisse ने इंटरग्लोबल एविएशन पर आउटपरफॉर्म की राय बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 2200 से बढ़ाकर 2350 रुपये किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सेक्टर पर आउटलुक पॉजिटिव है. मैक्रो चुनौतियों के बावजूद नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. घरेलू डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल उड़ानों के प्री-कोविड लेवल पर आने का फायदा कंपनी को हुआ है.
UBS ने इंटरग्लोब के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टारगेट 2350 रुपये प्रति शेयर रखा है. ग्लोबल ब्रोकेरज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिबक रहे हैं. तीसरी तिमाही में नया हाई दिखा सकता है. प्री-कोविड लेवल से 7 फीसदी ज्यादा कैपेसिटी के साथ कंपनी ऑपरेशन कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Goldman Sachs ने शेयर पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है. हालांकि टारगेट प्राइस 1850 से बढ़ाकर 1990 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि जून तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. फ्यूल की उंची कीमतें और सीजनल गिरावट का असर रहेगा. लॉन्ग टर्म डिमांड बेहतर है.
Motilal Oswal ने 2006 रुपये के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' की राय बरकरार रखी है. Edelweiss Securities ने इंटरग्लोब एविएशन पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2446 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे मजबूत हैं और आगे का आउटलुक बेहतर है.
InterGlobe Aviation: आगे 24% मिल सकता है रिटर्न
इंटरग्लोब एविएशन पर एडलवाइस सिक्युरिटी ने सबसे ज्यादा 2446 रुपये का टारगेट दिया है. 3 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1977 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे करीब 24 फीसदी की तेजी स्टॉक में आ सकती है. बीते एक साल में देखें, तो इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव और फ्यूल की कीमतों में तेजी के बावजूद शेयर में करीब 16 फीसदी का रिटर्न अब तक मिल चुका है.
InterGlobe Aviation: कैसे रहे Q1 नतीजे
इंटरग्लोब एविएशन का जून 2022 तिमाही में नेट लॉस घटकर 1,064.30 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह घाटा मार्च 2022 तिमाही में 1,681.80 करोड़ रुपये और जून 2021 तिमाही में 3,174.20 करोड़ रुपये था. हालांकि, अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 328 फीसदी उछलकर 12,855.30 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,006.90 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 13,018.80 करोड़ रुपये रही, जोकि किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:14 PM IST