Budget 2020 My Pick: बजट से पहले सिर्फ 125 रुपए का ये शेयर दिलाएगा बेहतर रिटर्न, ये है खास वजह
अगर आप बजट (Budget 2020) से पहले सस्ते शेयर में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ज़ी बिज़नेस के रिसर्च हेड संदीप ग्रोवर ने GAIL में खरीदारी करने की सलाह दी है. निवेश के लिए यह शेयर काफी सस्ता है.
ज़ी बिज़नेस के रिसर्च हेड संदीप ग्रोवर ने GAIL में खरीदारी करने की सलाह दी है. (Zee business)
ज़ी बिज़नेस के रिसर्च हेड संदीप ग्रोवर ने GAIL में खरीदारी करने की सलाह दी है. (Zee business)
अगर आप बजट (Budget 2020) से पहले सस्ते शेयर में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ज़ी बिज़नेस के रिसर्च हेड संदीप ग्रोवर ने GAIL में खरीदारी करने की सलाह दी है. निवेश के लिए यह शेयर काफी सस्ता है. अगर आप कम पैसे में निवेश करना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
जानिए कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
- GAIL इस समय बाजार में निवेश के लिए सबसे सस्ता शेयर माना जा रहा है. यह अपने हाई से इस समय लगभग 32 फीसदी नीचे हैं.
- कंपनी का इस समय 8.9 के मल्टीपल में पीएफ पर सबसे आकर्षक वैल्यूएशन है.
- इसके अलावा कंपनी 5.7 फीसदी की दर से निवेशकों को आकर्षक डिविडेंड यील्ड दे रही है.
- कंपनी की AGR भुगतान से जुड़ी चिंताएं खत्म होने से रिकवरी होने की भी संभावना है.
- इसके अलावा कंपनी अपने पाइपलाइन कारोबार को अगले 2 से 3 साल में अलग करेगी, तो अभी इसका भी असर कंपनी पर नहीं पड़ेगा.
बजट के ऐलानों से किस शेयर को मिलेगा फायदा? जानें दमदार फंडामेंटल वाला सस्ता बजट शेयर जो कराएगा आपकी बंपर कमाई...#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/C4AmHGty4U
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 7, 2020
आखिर क्यों करें निवेश-
- साल 2030 तक देश में कुल गैस खपत 2.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. इस समय गैस की खपत लगभग 6 फीसदी है, जिसके बढ़ाकर सरकार 15 फीसदी करना चाहती है.
- FY23 तक गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम 30 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया है.
- इसके अलावा कंपनी 2 से 3 साल में 400 शहरों में सिटी गैस उपलब्ध कारएगी
- कंपनी आने वाले 5 सालों में पाइपलाइन सिटी गैस पर 32,000 करोड़ का निवेश करेगी.
- मार्च 2019 में मोरबी ने NGT के कोयला बैन से वॉल्यूम बढ़ा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कंपनी का कर्ज घटा
कंपनी का चार साल में कर्ज 15926 करोड़ से घटकर 2071 करोड़ रुपए रह गया है.
इसके अलावा कंपनी का मुनाफा हर साल बढ़ रहा है. साल 2017 से 2021 तक कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गेल (GAIL)
शेयर प्राइस- 125.45
कंपनी का इस समय शेयर प्राइस 125.45 रुपए है. यह सभी लोगों के बजट में फिट होने वाले शेयर हैं, तो निवेशक बजट से पहले इस शेयर में खरीदारी कर लें.
01:41 PM IST