भारतीय शेयर बाजार में DII बुलिश, FII की बिकवाली के बीच जानिए कितना किया निवेश
DIIs भारतीय बाजार में लगातार बुलिश रुख अपनाए हुए हैं. 2024 में अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
Share Market: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) शेयर बाजार को लेकर लगातार बुलिश बने हुए हैं और जमकर इन्वेस्ट कर रहे हैं. 2024 में अब तक DII भारतीय शेयर बाजार में लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं.
2024 में अब तक DII ने किया है इतना इन्वेस्ट
DII में म्यूचुअल फंड्स, बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों को शामिल किया जाता है. 2024 की शुरुआत से ही DII इंडियन मार्केट में लगातार निवेश कर रहे हैं. जनवरी में 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, फरवरी में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, मार्च में 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, अप्रैल में 44,000 करोड़ रुपये और मई में अब तक 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश DII की ओर से किया जा चुका है.
39 ट्रेडिंग सेशंस में 1 लाख करोड़ इन्वेस्ट
बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी कैलेंडर ईयर के शुरुआती पांच महीनों में ही घरेलून निवेशकों ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. इससे पहले केवल 2022 में ही DII ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था.
TRENDING NOW
आंकड़ों की माने तो, घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा कुल 96 ट्रेडिंग सेशन के दौरान दो लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्ट किया गया है. पहले एक लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्ट 57 ट्रेडिंग सेशन में किया गया है. वहीं, अगला एक लाख करोड़ रुपये निवेश होने में केवल 39 ट्रेडिंग सेशंस का टाइम लगा है.
सेंसेक्स ने 2.4 %, निफ्टी ने 3.5 % दिया रिटर्न
DII की खरीदारी का असर भारतीय शेयर बाजार भी देखने को मिला है. 2024 में अब तक सेंसेक्स ने 2.4 % और निफ्टी ने 3.5 % का रिटर्न दिया है. इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 ने करीब 11 % और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने करीब 9.5 % तक रिटर्न दिया है.
DII की ओर से खरीदारी से घरेलू शेयर मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा की जा रही बिकवाली की भरपाई करने में भी मदद मिली है. 2024 में अब तक FIIs 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा शेयर बेच चुके हैं.
06:42 PM IST