T20 World Cup: क्रिकेट हुआ पॉपुलर तो BCCI को टक्कर देगा USA Cricket, बिल गेट्स से लेकर सत्य नडेला ने लगाया पैसा
T20 World Cup, USA Cricket: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला टी20 विश्वकप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अमेरिका पहली बार क्रिकेट के किसी बड़े इवेंट की मेजबानी करेगा. जानिए कैसे अमेरिका में क्रिकेट की पॉपुलेरिटी से आईसीसी को कैसे मिल सकता है फायदा.
T20 World Cup, USA Cricket: साल 2024 के पहले आईसीसी इवेंट यानी टी20 विश्वकप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है. ये पहली बार है जब अमेरिका क्रिकेट के किसी बड़े इवेंट का होस्ट कर रहा है. साल 2021 में वेस्टइंडीज और अमेरिका ने संयुक्त तौर पर मेजबानी के लिए बोली लगाई थी. इसके लिए दो साल की तैयारी की गई थी. इस टूर्नामेंट के जरिए दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका में क्रिकेट भी पैर जमाने की कोशिश कर रहा है.
T20 World Cup, USA Cricket: अमेरिका में ये खेल हैं पॉपुलर, एशियन्स के बीच क्रिकेट की लोकप्रियता
टी20 विश्वकप में इस बार रिकॉर्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके जरिए अमेरिका के अलावा यूरोप, अफ्रीका और एशिया के अन्य देशों में भी क्रिकेट को पॉपुलर करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अमेरिका में फिलहाल बास्केटबॉल, रग्बी, बेसबॉल जैसे खेल पॉपुलर है. वहीं, क्रिकेट को दक्षिण एशिया देशों से आए प्रवासी काफी पसंद करते हैं. इनकी जनसंख्या लगभग 50 लाख है. इसके अलावा 1.50 करोड़ लोग इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज जैसे देश से हैं जहां क्रिकेट पहले से ही पॉपुलर हैं.
T20 World Cup, USA Cricket: अमेरिका में 2.50 लाख रजिस्टर्ड क्रिकेटर्स, आईसीसी को मिलेगा क्रिकेट पॉपुलेरिटी का फायदा
अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में भी ज्यदातर भारत, पाक दूसरे एशिया देशों के मूल के खिलाड़ी हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से खेल चुके कॉरी एंडरसन भी टीम का हिस्सा हैं. अमेरिका में साल 2000 में केवल दो हजार रजिस्टर्ड क्रिकेटर्स थे जो 2020 में बढ़कर 2.50 लाख हो गए हैं. दूसरे स्पोर्ट्स की तरह क्रिकेट भी अमेरिका पॉपुलर हुआ तो इसका फायदा आईसीसी को स्पॉन्सरशिप के तौर पर मिलेगा. फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI है. आईसीसी के रेवेन्यू में भी 34 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई को जाता है.
T20 World Cup, USA Cricket: बिल गेट्स से लेकर सत्य नडेला ने किया है मेजर लीग क्रिकट में निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में साल 2023 में मेजर लीग ऑफ क्रिकेट (MLC) की शुरुआत हुई थी. साल 2022 में इस लीग ने 120 मिलियन डॉलर यानी एक हजार करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई थी. पहला सीजन साल 2023 में खेला गया जिसमें छह टीमों ने हिस्सा लिया. शाहरुख खान की टीम LA नाइट राइडर्स में बिल गेट्स ने निवेश किया था. इसके अलावा एडोबी के पूर्व सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला इस लीग में निवेश कर चुके हैं.
06:24 PM IST