Lok Sabha Exit Polls: कब और कहां देखें एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग, नतीजे से पहले जानिए जनता का मिजाज
Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान एक जून को होंगे. नतीजों से पहले हर किसी की नजर एग्जिट पोल पर होगी. जानिए कब और कहां पर देखें एग्जिट पोल का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग.
Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024, when and where to watch: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान शनिवार एक जून को होंगे. आखिरी चरण में कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद हर किसी की निगाहें एग्जिट पोल पर होगी. चार जून को नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के जरिए जनता के मिजाज का अनुमान लगाया जाएगा. आम लोगों के अलावा शेयर बाजार और निवेशकों की नजर भी एग्जिट पोल पर टिकी हुई है. जानिए कब और कहां पर देखें एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग.
Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं एग्जिट पोल
टीवी पर एग्जिट पोल का लाइव टेलिकास्ट आप जी बिजनेस के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा जी बिजनेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, X, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. वहीं, जी बिजनेस की वेबसाइट पर आपको एग्जिट पोल से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स मिलेगी. आखिरी चरण के मतदान शाम पांच बजे खत्म होंगे. चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के मुताबिक एग्जिट पोल अंतिम वोट डाले जाने के 30 मिनट बाद एग्जिट पोल्स घोषित किए जा सकते हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 2019 में कितने सटीक हुए थे एग्जिट पोल
साल 2019 में एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व गठबंधन को औसत 306 और यूपीए गठबंधन को औसत 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, 2019 में भारतीय जनता पार्टी को अकेले 303 सीटें और एनडीए को 353 सीटें मिली थी. वहीं, कांग्रेस को 52 सीटें और यूपीए को 91 सीटें मिली थी. आपको बता दें कि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह एग्जिट पोल के लिए होने वाली टीवी बहस में हिस्सा नहीं लेगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने इसे हार की स्वीकारोक्ति कहा है.
Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024: शेयर बाजार की भी एग्जिट पोल पर नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एग्जिट पोल से पहले शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ. इस तरह एनएसई का इंडेक्स निफ्टी भी गिरावट के दौर से उबरने में सफल रहा और 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया का अंतिम दौर आने के साथ ही अब निवेशकों की नजरें एग्जिट पोल के आंकड़ों पर टिक गई हैं.
09:28 PM IST