भारत G-20 देशों में सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था, FY25 में 6.5% रह सकती है GDP ग्रोथ- मूडीज
India's GDP Growth: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि FY24 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.8% के आसपास संभव है.
India's GDP Growth: मूडीज रेटिंग्स ने मजबूत आर्थिक वृद्धि और चुनाव के बाद नीतिगत निरंतरता रहने की उम्मीद पर भारत की ग्रोथ रेट 2024 में 6.8% और 2025 में 6.5% रहने का अनुमान लगाया है. भारत की वास्तविक जीडीपी (GDP) वर्ष 2023 में 7.7% बढ़ी थी, जबकि 2022 में 6.5% की ग्रोथ रेट थी. सरकार के सशक्त पूंजीगत व्यय और मजबूत विनिर्माण गतिविधियों के दम पर यह संभव हो पाया.
मूडीज ने ‘वैश्विक व्यापक-आर्थिक परिदृश्य 2024-25’ में कहा, हमारा मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को आसानी से 6-7% की दर से बढ़ना चाहिए. हम इस साल करीब 6.8% ग्रोथ का अनुमान लगाते हैं. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नीति निरंतरता होने के साथ मजबूत, व्यापक-आधारित ग्रोथ को बनाए रखा जा सकेगा.
मूडीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में 11.1 लाख करोड़ रुपये यानी जीडीपी का 3.4% पूंजीगत व्यय आवंटन का लक्ष्य रखा गया है, जो 2023-24 के अनुमान से 16.9% अधिक है. एजेंसी ने कहा, हम आम चुनाव के बाद नीतिगत निरंतरता और इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्रोथ पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला के विविधीकरण तथा लक्षित विनिर्माण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI Scheme) योजना के साथ निजी औद्योगिक पूंजीगत व्यय में भी तेजी आने की संभावना है.
दरों में कटौती की उम्मीद अभी कम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में रेपो दर को 6.5% पर बरकरार रखा, जो फरवरी 2023 से अपरिवर्तित है. मूडीज रेटिंग्स ने कहा, ठोस वृद्धि गतिशीलता और मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर देखते हुए, हम निकट भविष्य में नीतिगत दर में नरमी की उम्मीद नहीं करते हैं.
2025 में महंगाई दर
इस रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य मूल्य के छिटपुट दबाव महंगाई परिदृश्य में अस्थिरता बनाए रखते हैं, लेकिन अप्रैल में कुल और मुख्य मुद्रास्फीति क्रमशः 4.8% और 3.2% तक कम हुई. यह 2022 में क्रमश: 7.8% और 7.1% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.
07:35 PM IST