Bharti Airtel में हिस्सेदारी बेचेगी भारती टेलीकॉम, इतनी रकम में हो सकती है डील
भारती टेलीकॉम (Bharti telecom) मंगलवार को एक सेकंडरी मार्केट ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल (Bharti airtel) में अपने एक अरब डॉलर के शेयर बेचने जा रही है.
कंपनी करीब 7600 करोड़ रुपए (1 अरब डॉलर) जुटाएगी. (reuters)
कंपनी करीब 7600 करोड़ रुपए (1 अरब डॉलर) जुटाएगी. (reuters)
भारती टेलीकॉम (Bharti telecom) मंगलवार को एक सेकंडरी मार्केट ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल (Bharti airtel) में अपने एक अरब डॉलर के शेयर बेचने जा रही है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम की सदस्य देवांशी अशर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी की ब्लॉक डील के जरिए स्टेक बेचने की योजना है. इस बिक्री से कंपनी करीब 7600 करोड़ रुपए (1 अरब डॉलर) जुटाएगी. इस डील में 15 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी.
बता दें कि भारती टेलीकॉम, दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी है. भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की 38.79 फीसदी हिस्सेदारी है, जो ब्लॉक डील के बाद 2.75 फीसदी तक घट जाएगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
एक्सचेंज डेटा के अनुसार प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 58.98 फीसदी है. सिंगापुर टेलीकॉम भारती एयरटेल के साथ एक रणनीतिक साझेदार है. वहीं जेपी मॉर्गन लेनदेन के लिए प्लेसमेंट एजेंट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 22 मई को फ्लोर कीमत 558 रुपये प्रति इक्विटी शेयर छह फीसदी की छूट के साथ 593.20 रुपये के करीब है. यह सौदा 31 मार्च, 2020 तक कुल शेयरों का 2.75 फीसदी तक 15 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए लगभग एक अरब डॉलर का होगा.
मूल्य निर्धारण पर कोई मार्गदर्शन तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि 26 मई, 2020 को स्टॉक एक्सचेंज में इक्विटी शेयर क्रॉस नहीं हो जाते. भारती एयरटेल की मौजूदा मार्केट कैप 3.23 लाख करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि इस सौदे से कंपनी को शुद्ध रूप से ऋण मुक्त होने में भी मदद मिलेगी.
10:10 AM IST