13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोटर्स करेंगे मतदान, राहुल गांधी, अरुण गोविल से लेकर इन लोगों की किस्मत होगी दांव पर
Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज 26 अप्रैल को हो रही है. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होनी है. दूसरे चरण में कई प्रतिष्ठित लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज 26 अप्रैल को की जा रही है. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले 89 सीटों पर वोटिंग होने वाली थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कई राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी जैसी कई बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है.
किन राज्यों की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग
केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों पर, राजस्थान की शेष 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 7 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 3-3 सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होना है. दूसरे चरण के बाद केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में मतदान खत्म हो जाएगा.
ये हैं उत्तर प्रदेश की 8 सीटें
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 8 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं. दूसरे चरण के मतदान में 91 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा. जिन 8 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है, साल 2019 में उसमें से 7 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. अमरोहा सीट बसपा के खाते में गई थी.
मैदान में हैं ये बड़े चेहरे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राहुल गांधी (कांग्रेस) - वायनाड
शशि थरूर (कांग्रेस) - तिरुवनंतपुरम
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या
हेमा मालिनी (बीजेपी) - मथुरा
अरुण गोविल (बीजेपी)- मेरठ
ओम बिड़ला (भाजपा) - कोटा
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)-जोधपुर
पप्पू यादव या राजेश रंजन (कांग्रेस) - पूर्णिया
यदुवीर वाडियार (भाजपा) - मैसूरु
सुकांत मजूमदार (भाजपा) - बालुरघाट
वैभव गहलोत (कांग्रेस) - जालोर
राजीव चन्द्रशेखर (भाजपा) - तिरुवनंतपुरम
मंसूर अली खान (कांग्रेस)- बेंगलुरु
तेजस्वी सूर्या (भाजपा) - बेंगलुरु दक्षिण
भूपेश बघेल (कांग्रेस) - राजनांदगांव
नवनीत कौर राणा (बीजेपी) - अमरावती
08:51 AM IST