Voda Idea FPO को जबरदस्त रिस्पांस से दौड़ेंगे ये 2 शेयर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जताया भरोसा, जानें TGT-SL
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि रिलायंस जियो के अनुमान के मुताबिक नतीजों और FPO को अच्छे रिस्पांस से सेक्टर फोकस में रहेगा.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार में आज यानी 23 अप्रैल को टेलीकॉम सेक्टर फोकस में रहने वाला है. क्योंकि वोडाफोन आइडिया FPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि रिलायंस जियो के अनुमान के मुताबिक नतीजों और FPO को अच्छे रिस्पांस से सेक्टर फोकस में रहेगा. ऐसे में खरीदारी का मौका बन रहा है.
खरीदें ये टेलीकॉम स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Bharti Airtel Fut को खरीदें. शेयर को 1286 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1320 और 1332 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि Reliace Jio के Q4 आंकड़े अनुमान के मुताबिक है. साथ ही Voda Idea FPO को मिले मजबूत रिस्पांस से टेलीकॉम सेक्टर तूफानी तेजी के लिए तैयार है.
टेलीकॉम सेक्टर का सेंटीमेंट पॉजिटिव
खरीदारी के लिए उन्होंने Indus Tower Fut को भी पिक किया है. शेयर को 343 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर पर 355, 359 और 364 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. Voda Idea FPO को अच्छे रिस्पांस से सेक्टर का सेंटीमेंट पॉजिटिव है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साथ ही CLSA ने शेयर पर अपग्रेड किया है. इंडस टावर पर ब्रोकरेज ने टारगेट बढ़ाकर 450 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 335 रुपए दिया था.
09:00 AM IST